कुल्लू: हिमाचल पुलिस द्वारा बीते दिनों 1.88 ग्राम कोकीन के साथ पकड़े गए नाइजीरियन तस्कर की मौत (Nigerian smuggler Died in Himachal) हो गई है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे शिमला रेफर किया था लेकिन रास्ते में ही नाइजीरियन तस्कर की मौत (Nigerian Died in judicial Custody) हो गई. हिमाचल में नाइजीरियन तस्कर की मौत की जानकारी संबंधित उच्चायोग को दी गई गई है.
15 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी- कुल्लू पुलिस ने 15 जुलाई को नाइजीरिया के इजुचुकवू को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार (Nigerian Arrested with Cocaine in kullu) किया था. वो दिल्ली से मनाली आ रही वॉल्वो बस में सवार था, कुल्लू पुलिस ने चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुल्लू के भुंतर थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक इजुचुकवू दिल्ली के द्वारका में रहता था.
न्यायिक हिरासत में बिगड़ी तबीयत- गिरफ्तारी के बाद कुल्लू पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन तस्कर को कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. न्यायिक हिरासत में सोमवार को नाइजीरियन तस्कर की तबीयत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
रास्ते में हुई मौत- पुलिस के मुताबिक शिमला ले जाते समय रास्ते में मंडी के पास आरोपी तस्कर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसे देखते हुए पास के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को वापस कुल्लू लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
कुल्लू में नाइजीरियन तस्कर की मौत के बाद कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर नाइजीरिया हाई कमीशन को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. हालांकि नाइजीरियन तस्कर की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा के मुताबिक नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया नाइजीरियन युवक बीमार चल रहा था, उसकी मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- आफत की बारिश: हिमाचल में 20 दिन में 368 करोड़ से अधिक का नुकसान, 91 की मौत