ETV Bharat / city

कुल्लू शहर में NCC कैडेट्स ने निकाली रैली, लोगों को दिया जल सरंक्षण का संदेश - Kullu News

कुल्लू जिला मुख्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगों को जल सरंक्षण का संदेश दिया है. एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जल का संरक्षण बहुत ही छोटे-छोटे उपायों से किया जा सकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी से जूझना न पड़े.

ncc-cadets-took-out-awareness-rally-in-kullu-under-water-conservation-program
फोटो.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:56 PM IST

कुल्लू: जल ही जीवन है और इसका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है. इसी विषय को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने कुल्लू में गुरुवार को जल सरंक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न बर्बाद करें विषय पर जागरूकता रैली निकाली. एनसीसी कैडेट की यह रैली शहर का चक्कर लगाने के बाद कालेज के साथ लगते कार्यालय में ही सम्पन्न हुई.

एनसीसी कैडेट्स ने कुल्लू के मुख्यालय पर हाथों में स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जल को बचाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज हम आवश्यकता से अधिक जल का दोहन कर रहे हैं.

एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जल का संरक्षण बहुत ही छोटे-छोटे उपायों से किया जा सकता है, जैसे टूथ ब्रश करते समय टैप को बंद रखें, नहाते समय बाल्टी का इस्तेमाल, घर व कार की सफाई में पानी का कम से कम उपयोग, प्रत्येक घर में वर्षा जल संचयन टैंकों का निर्माण, गांवों में तालाबों की खुदाई, शौचालयों में पानी की कम से कम खपत तथा वृक्षारोपण.

वीडियो.

वहीं, एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर जुबैदा बौद्ध ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में फैली कुरीतियों और समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है और इसी कड़ी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण की अपील की गई है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी से जूझना न पड़े.

ये भी पढ़ें: मंडी मुकाबले की तस्वीर साफ: सहानुभूति(प्रतिभा सिंह) Vs राष्ट्रवाद(रि. ब्रिगेडयर खुशल सिंह)

कुल्लू: जल ही जीवन है और इसका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है. इसी विषय को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने कुल्लू में गुरुवार को जल सरंक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न बर्बाद करें विषय पर जागरूकता रैली निकाली. एनसीसी कैडेट की यह रैली शहर का चक्कर लगाने के बाद कालेज के साथ लगते कार्यालय में ही सम्पन्न हुई.

एनसीसी कैडेट्स ने कुल्लू के मुख्यालय पर हाथों में स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जल को बचाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज हम आवश्यकता से अधिक जल का दोहन कर रहे हैं.

एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जल का संरक्षण बहुत ही छोटे-छोटे उपायों से किया जा सकता है, जैसे टूथ ब्रश करते समय टैप को बंद रखें, नहाते समय बाल्टी का इस्तेमाल, घर व कार की सफाई में पानी का कम से कम उपयोग, प्रत्येक घर में वर्षा जल संचयन टैंकों का निर्माण, गांवों में तालाबों की खुदाई, शौचालयों में पानी की कम से कम खपत तथा वृक्षारोपण.

वीडियो.

वहीं, एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर जुबैदा बौद्ध ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में फैली कुरीतियों और समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है और इसी कड़ी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण की अपील की गई है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी से जूझना न पड़े.

ये भी पढ़ें: मंडी मुकाबले की तस्वीर साफ: सहानुभूति(प्रतिभा सिंह) Vs राष्ट्रवाद(रि. ब्रिगेडयर खुशल सिंह)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.