ETV Bharat / city

मनाली में National Level Winter Carnival का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र - National Level Winter Carnival

मनाली के प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल (National Level Winter Carnival ) के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने समीक्षा की और बैठक के दौरान उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सुझाव प्राप्त किये. उन्होंने कहा कि कार्निवल किस प्रकार से भव्य और आकर्षक बनाया जा सकता है, इसके लिये प्रत्येक संस्थान और व्यक्ति का सुझाव आमंत्रित है.

National Level Winter Carnival
Education Minister Govind Thakur
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:42 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली का प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल (National Level Winter Carnival) का आयोजन आगामी 2 से 6 जनवरी तक मनु रंगशाला (Manu Rangshala) में आयोजित किया जाएगा. कार्निवल के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को आमंत्रित किया जाएगा. यह बात शिक्षा, कला व भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Minister Govind Singh Thakur) ने मंगलवार को मनाली में कार्निवल (carnival) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल विंटर कार्निवल (winter carnival) कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस बार बड़े स्तर पर मनाने के लिये कवायद शुरू कर दी गई है.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस बार का विंटर कार्निवल मनाली व जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के थीम पर आधारित होगा. उन्होंने कहा मनाली में बड़ा दिन व नववर्ष मनाने (celebrate new year) के लिये लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. यदि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए तो पर्यटक नववर्ष मनाने के बाद विंटर कार्निवल के पूरा होने तक मनाली में रूक सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कार्निवल के दौरान पैराग्लाइडिंग (paragliding), रिवर राफ्टिंग (River rafting), स्कीइंग (skiing), आईस स्केटिंग (ice skating) जैसी साहसिक गतिविधियों का एक सुनियोजित ढंग से आयोजन किया जाएगा. इन खेलों के प्रति सैलानियों को प्रोत्साहित करने के पुरजोर प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा स्थानीय तौर पर अनेक इण्डोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्निवल के प्रत्येक दिन को अलग-अलग थीम देने के प्रयास करेंगे और थीम आधारित गतिविधियां की जाएंगी. जिला के व्यंजनों को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करके स्टॉल (stall) के माध्यम से सैलानियों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी को भी संबल मिलेगा. कार्निवल में पारंपरिक परिधानों (traditional costumes) में महिला मण्डलों की नाटी इत्यादि की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्थानीय पट्टू व शॉल को और अधिक बढ़ावा मिले.

पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए कार्निवल के सभी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Colorful Cultural Programs) का आयोजन किया जाएगा. फिल्मी पार्श्व गायक (film playback singer) को किसी एक संध्या में आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिला की संस्कृति से सैलानियों को रूबरू करवाना भी एक उद्देश्य है जिससे हमारी संस्कृति का बखान देश-विदेश में होता है. स्थानीय महिला मण्डलों, युवक मण्डलों व सांस्कृतिक दलों की लोक नृत्य प्रतियोगिताएं भी कार्निवल के दौरान आयोजित की जाएंगी.


उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ कार्निवल (voice of carnival) के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रथम तीन शरद सुंदरियों और वॉयस आफ कार्निवल को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवॉल में शरद सुंदरी के चयन के लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी. इसमें देश के विभिन्न भागों से लड़कियां भाग लेंगी. विंटर क्वीन प्रतियोगिता (winter queen contest) दर्शकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहता है और उत्सव के दौरान हर रोज इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मनु रंगशाला में उमड़ पड़ते हैं. इस प्रतियोगिता के लिये अधिक से अधिक संख्या में लड़कियां भाग लें इसके लिये राष्ट्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. यह प्रतियोगिता सभी के लिये खुली होती है कोई भी लड़की इसमें भाग ले सकती है.


शिक्षा मंत्री ने एसडीएम मनाली को कार्निवल के सफल आयोजन के लिये विभिन्न उप-समितियों (sub-committees) का शीघ्र गठन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी समितियां सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए अभी से जुट जाएं. उन्होंने होटल एसोसिएशन (Hotel Association), टैक्सी व वोल्वो एसोसिएशन (Taxi and Volvo Association), खेल संघों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को कार्निवल को सफल बनाने के लिये भरपूर योगदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कार्निवल हमारा अपना उत्सव है और इसे जितने बड़े स्तर पर मनाया जाएगा उतना ही पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवल की स्मृतियों (memories) को संजोकर रखने के लिये एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा. स्मारिका में विभिन्न विभाग, निगम व बोर्ड और अन्य प्रतिष्ठान व संस्थाएं अपना विज्ञापन दे सकती हैं.

ये भी पढे़ं :ब्यास की धारा में अब सुरक्षित होगा राफ्टिंग का रोमांच, प्रशिक्षित व्यक्ति राफ्ट में रहेगा तैनात

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली का प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल (National Level Winter Carnival) का आयोजन आगामी 2 से 6 जनवरी तक मनु रंगशाला (Manu Rangshala) में आयोजित किया जाएगा. कार्निवल के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को आमंत्रित किया जाएगा. यह बात शिक्षा, कला व भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Minister Govind Singh Thakur) ने मंगलवार को मनाली में कार्निवल (carnival) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल विंटर कार्निवल (winter carnival) कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस बार बड़े स्तर पर मनाने के लिये कवायद शुरू कर दी गई है.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस बार का विंटर कार्निवल मनाली व जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के थीम पर आधारित होगा. उन्होंने कहा मनाली में बड़ा दिन व नववर्ष मनाने (celebrate new year) के लिये लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. यदि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए तो पर्यटक नववर्ष मनाने के बाद विंटर कार्निवल के पूरा होने तक मनाली में रूक सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कार्निवल के दौरान पैराग्लाइडिंग (paragliding), रिवर राफ्टिंग (River rafting), स्कीइंग (skiing), आईस स्केटिंग (ice skating) जैसी साहसिक गतिविधियों का एक सुनियोजित ढंग से आयोजन किया जाएगा. इन खेलों के प्रति सैलानियों को प्रोत्साहित करने के पुरजोर प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा स्थानीय तौर पर अनेक इण्डोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्निवल के प्रत्येक दिन को अलग-अलग थीम देने के प्रयास करेंगे और थीम आधारित गतिविधियां की जाएंगी. जिला के व्यंजनों को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करके स्टॉल (stall) के माध्यम से सैलानियों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी को भी संबल मिलेगा. कार्निवल में पारंपरिक परिधानों (traditional costumes) में महिला मण्डलों की नाटी इत्यादि की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्थानीय पट्टू व शॉल को और अधिक बढ़ावा मिले.

पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए कार्निवल के सभी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Colorful Cultural Programs) का आयोजन किया जाएगा. फिल्मी पार्श्व गायक (film playback singer) को किसी एक संध्या में आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिला की संस्कृति से सैलानियों को रूबरू करवाना भी एक उद्देश्य है जिससे हमारी संस्कृति का बखान देश-विदेश में होता है. स्थानीय महिला मण्डलों, युवक मण्डलों व सांस्कृतिक दलों की लोक नृत्य प्रतियोगिताएं भी कार्निवल के दौरान आयोजित की जाएंगी.


उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ कार्निवल (voice of carnival) के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रथम तीन शरद सुंदरियों और वॉयस आफ कार्निवल को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवॉल में शरद सुंदरी के चयन के लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी. इसमें देश के विभिन्न भागों से लड़कियां भाग लेंगी. विंटर क्वीन प्रतियोगिता (winter queen contest) दर्शकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहता है और उत्सव के दौरान हर रोज इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मनु रंगशाला में उमड़ पड़ते हैं. इस प्रतियोगिता के लिये अधिक से अधिक संख्या में लड़कियां भाग लें इसके लिये राष्ट्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. यह प्रतियोगिता सभी के लिये खुली होती है कोई भी लड़की इसमें भाग ले सकती है.


शिक्षा मंत्री ने एसडीएम मनाली को कार्निवल के सफल आयोजन के लिये विभिन्न उप-समितियों (sub-committees) का शीघ्र गठन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी समितियां सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए अभी से जुट जाएं. उन्होंने होटल एसोसिएशन (Hotel Association), टैक्सी व वोल्वो एसोसिएशन (Taxi and Volvo Association), खेल संघों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को कार्निवल को सफल बनाने के लिये भरपूर योगदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कार्निवल हमारा अपना उत्सव है और इसे जितने बड़े स्तर पर मनाया जाएगा उतना ही पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवल की स्मृतियों (memories) को संजोकर रखने के लिये एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा. स्मारिका में विभिन्न विभाग, निगम व बोर्ड और अन्य प्रतिष्ठान व संस्थाएं अपना विज्ञापन दे सकती हैं.

ये भी पढे़ं :ब्यास की धारा में अब सुरक्षित होगा राफ्टिंग का रोमांच, प्रशिक्षित व्यक्ति राफ्ट में रहेगा तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.