ETV Bharat / city

कुल्लू में शुरू हुई 3 दिवसीय राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता, 9 राज्यों के 250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - Kullu News

कुल्लू जिले के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 250 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कोरोना संक्रमण के बाद कुल्लू में पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

national-korfball-competition-started-dhalpur-maidan-in-kullu
फोटो.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:04 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया. राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा में देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. इसके लिए कई राज्यों के टीमें ढालपुर पहुंच गई हैं. हाल ही में ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से देश में खेलों के प्रति रुझान अधिक बढ़ गया है.

राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप में देश के 9 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें केरल, पुडूचेरी, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल एसोसिएशन के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि पिछली बार राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता हरियाणा के पलवल में हुई थी और इसमें 26 टीमों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थानों पर रहने वाली टीमें इस बार कुल्लू में आयोजित फेडरेशन कप में भाग ले रही हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि इस फेडरेशन कप का समापन तीन अक्टबूर को होगा और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे. सुमन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 9 राज्यों की टीमों के 250 खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद कुल्लू में पहली बार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी कोरोना नियमों का भी अवश्य पालन करें.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोविड महामारी के चलते खेल प्रतियोगिताओं पर भी असर पड़ा है. अब धीरे-धीरे वैक्सीन की डोज लोगों को प्राप्त हो जाने से महामारी नियंत्रित होती दिख रही है. उन्होंने कहा कोर्फबाल खेल ‘मित्रता, सहयोग व सह शिक्षा का खेल है. खिलाड़ियों को इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने कुल्लू में इस प्रकार की बड़ी प्रतियोगिता करवाने के लिए कोर्फबॉल एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस खेल को और अधिक पॉपुलर बनाया जाएगा. प्रशासन एसोसियेशन के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

कुल्लू: जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया. राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा में देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. इसके लिए कई राज्यों के टीमें ढालपुर पहुंच गई हैं. हाल ही में ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से देश में खेलों के प्रति रुझान अधिक बढ़ गया है.

राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप में देश के 9 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें केरल, पुडूचेरी, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल एसोसिएशन के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि पिछली बार राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता हरियाणा के पलवल में हुई थी और इसमें 26 टीमों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थानों पर रहने वाली टीमें इस बार कुल्लू में आयोजित फेडरेशन कप में भाग ले रही हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि इस फेडरेशन कप का समापन तीन अक्टबूर को होगा और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे. सुमन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 9 राज्यों की टीमों के 250 खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद कुल्लू में पहली बार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी कोरोना नियमों का भी अवश्य पालन करें.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोविड महामारी के चलते खेल प्रतियोगिताओं पर भी असर पड़ा है. अब धीरे-धीरे वैक्सीन की डोज लोगों को प्राप्त हो जाने से महामारी नियंत्रित होती दिख रही है. उन्होंने कहा कोर्फबाल खेल ‘मित्रता, सहयोग व सह शिक्षा का खेल है. खिलाड़ियों को इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने कुल्लू में इस प्रकार की बड़ी प्रतियोगिता करवाने के लिए कोर्फबॉल एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस खेल को और अधिक पॉपुलर बनाया जाएगा. प्रशासन एसोसियेशन के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.