आनी: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से बागवानों और किसानों को राहत मिली है. होटल कारोबारियों को बर्फबारी होने से अच्छे कारोबार होने की उम्मीद बंधी है.
आनी से 30 किलोमीटर दूर 10280 फीट की ऊंचाई पर जलोड़ी जोत में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते एनएच 305 पर आवाजाही प्रभावित हुआ है. जिससे बाह्य सिराज, आनी जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क कट गया है. समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. आनी मुख्यालय में हल्की बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. बर्फबारी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है.
जलोड़ी दर्रा सर्दियों में बर्फबारी के चलते काफी समय तक बंद हो जाता है, ऐसे में बंजार और आनी विकास खंड के लोगों को अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर दर्रा पैदल पार करना होता है. हालांकि, बंजार घाटी और बाह्म सराज के लोगों को इस बार अटल टनल के शुरू होने से परेशानियों कुछ हद तक कम होगी.
बर्फबारी से प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. बता दें कि सोमवार सुबह से ही लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. उधर, इस बर्फबारी से रोहतांग और बारालाचा दर्रा छह महीने के लिए बंद हो गए हैं, जबकि नेशनल हाईवे-305 जलोड़ी दर्रा बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. इस वजह से आनी-निरमंड की 60 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल व पी कश्यप ने राज्यपाल और सीएम जयराम से की मुलाकात