ETV Bharat / city

जल्द ही दुधिया रोशनी से जगमाएंगे कुल्लू के मैदान, जानें वजह...

अब दुधिया रोशनी से जिला मुख्यालय कुल्लू (District Headquarter Kullu)के ढालपुर स्थित चारों मैदान जगमाएंगे. नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के वार्ड नंबर आठ की वर्तमान पार्षद व पूर्व पार्षद ने उपायुक्त कुल्लू को मैदानों में सोलर लाइट (solar light) लगाने के लिए एक प्रपोजल तैयार करके दिया जिसके बाद उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने हिमऊर्जा के अधिकारियों को मैदानों का सर्वे कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

Municipal Council Kullu
kullu solar light
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:46 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू (District Headquarter Kullu) के ढालपुर स्थित चारों मैदानों में अब रात के समय अंधेरा नहीं पसरेगा. बल्कि यह मैदान अब सोलर लाइट (solar light) की दुधिया रोशनी से जगमगाएंगे. नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के वार्ड नंबर आठ ढालपुर के रथ मैदान के अलावा कैटल मैदान और कलाकेंद्र के साथ सटे जिला पुस्तकालय के एरिया में सोलर लाइट लगाई जाएगी.

कुल्लू के इन मैदानों के अधिकतर स्थानों पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है. जिस कारण सैर सपाटा करने वाले लोगों खासकर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद कुल्लू के वार्ड आठ की वर्तमान पार्षद शालिनी राय भारद्वाज व पूर्व पार्षद तरूण विमल ने इस दिशा में पहल करते हुए प्रपोजल तैयार करके उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) को एक ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने हिमऊर्जा के अधिकारियों को मैदानों का सर्वे कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

वीडियो.

हिमऊर्जा की टीम ने पार्षद के साथ मैदानों का निरीक्षण कर सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है और अब शीघ्र ही इसके एस्टीमेट का खाका तैयार करके हिमऊर्जा उपायुक्त कुल्लू को सौंपेगा ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके.

गौर रहे कि नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) की ओर से अमृत योजना के तहत शहरों के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और अन्य विभिन्न विकास कार्यों ( development works) को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है. वहीं, ढालपुर वार्ड की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज व पूर्व पार्षद तरूण विमल ने ढालपुर वार्ड के सभी मैदानों में सोलर लाइट लगाने की योजना तैयार की है ताकि रात के समय लोगों को अंधेरे में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पार्षद शालिनी ने बताया कि उन्होंने पूर्व पार्षद के साथ मिलकर मैदानों में सोलर लाइट लगाने की योजना तैयार की है. उपायुक्त कुल्लू को प्रपोजल दिया गया था जिसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार हिमऊर्जा की टीम के साथ मैदानों का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं. अब हिमऊर्जा की टीम उपायुक्त को एस्टीमेट की रिपोर्ट देगी ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके.


ये भी पढ़ें -धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू (District Headquarter Kullu) के ढालपुर स्थित चारों मैदानों में अब रात के समय अंधेरा नहीं पसरेगा. बल्कि यह मैदान अब सोलर लाइट (solar light) की दुधिया रोशनी से जगमगाएंगे. नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के वार्ड नंबर आठ ढालपुर के रथ मैदान के अलावा कैटल मैदान और कलाकेंद्र के साथ सटे जिला पुस्तकालय के एरिया में सोलर लाइट लगाई जाएगी.

कुल्लू के इन मैदानों के अधिकतर स्थानों पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है. जिस कारण सैर सपाटा करने वाले लोगों खासकर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद कुल्लू के वार्ड आठ की वर्तमान पार्षद शालिनी राय भारद्वाज व पूर्व पार्षद तरूण विमल ने इस दिशा में पहल करते हुए प्रपोजल तैयार करके उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) को एक ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने हिमऊर्जा के अधिकारियों को मैदानों का सर्वे कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

वीडियो.

हिमऊर्जा की टीम ने पार्षद के साथ मैदानों का निरीक्षण कर सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है और अब शीघ्र ही इसके एस्टीमेट का खाका तैयार करके हिमऊर्जा उपायुक्त कुल्लू को सौंपेगा ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके.

गौर रहे कि नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) की ओर से अमृत योजना के तहत शहरों के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और अन्य विभिन्न विकास कार्यों ( development works) को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है. वहीं, ढालपुर वार्ड की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज व पूर्व पार्षद तरूण विमल ने ढालपुर वार्ड के सभी मैदानों में सोलर लाइट लगाने की योजना तैयार की है ताकि रात के समय लोगों को अंधेरे में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पार्षद शालिनी ने बताया कि उन्होंने पूर्व पार्षद के साथ मिलकर मैदानों में सोलर लाइट लगाने की योजना तैयार की है. उपायुक्त कुल्लू को प्रपोजल दिया गया था जिसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार हिमऊर्जा की टीम के साथ मैदानों का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं. अब हिमऊर्जा की टीम उपायुक्त को एस्टीमेट की रिपोर्ट देगी ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके.


ये भी पढ़ें -धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.