ETV Bharat / city

स्नो फेस्टिवल: 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 'एमटीबी साइकल रेस' को मंत्री मारकंडा ने दी हरी झंडी - डॉ. रामलाल मारकंडा न्यूज

तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 28 किमी लंबे लाहौल-स्पीति 'एमटीबी साइकल रेस' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि स्नो फेस्टिवल के माध्यम से घाटी की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने व पर्यटन के संभावनाओं को विकसित किया जा रहा है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं, जिसमें कि स्नो क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेक्किंग, साइक्लिंग आदि को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

mtb cycling race lahul spiti news, एमटीबी साइकल रेस लाहौल स्पीति न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:29 PM IST

लाहौल स्पीति: तुपचिलिंग बौद्ध मठ से तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 28 किमी लंबे लाहौल-स्पीति 'एमटीबी साइकल रेस' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस रेस का आयोजन लाहौल एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल समेत देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा, सूचना-प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और ऐसे आयोजन से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

वीडियो.

साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि स्नो फेस्टिवल के माध्यम से घाटी की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने व पर्यटन के संभावनाओं को विकसित किया जा रहा है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं, जिसमें कि स्नो क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेक्किंग, साइक्लिंग आदि को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

साइकिलिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग,पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग आदि को विकसित करने के लिए सरकार नीति बनाकर प्रयासरत है तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के माध्यम से भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आज करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आने वाले समय मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लाहौल में किया जाएगा, ताकि लाहौल पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर आए. उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल में 29 मार्च तक कई आयोजन चल रहे हैं. 25 से 27 मार्च तक कोकसर में, जूनियर लेवल राष्ट्रीय स्की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे जिले की पहचान विश्वस्तरीय स्कीइंग साइट के रूप में स्थापित होगी. साथ ही आने वाले पर्यटक सीजन के लिए भी तैयारियां चल रही हैं.

बता दें कि आज 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 28 किलोमीटर लंबी आयोजित इस प्रतियोगिता में कांगड़ा के बीड़-बीलिंग के 20 वर्षीय नमन सीनियर वर्ग में पहला स्थान, जबकि जूनियर वर्ग में थोलंग के जॉय कपूर ने प्रथम स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें- पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

लाहौल स्पीति: तुपचिलिंग बौद्ध मठ से तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 28 किमी लंबे लाहौल-स्पीति 'एमटीबी साइकल रेस' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस रेस का आयोजन लाहौल एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल समेत देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा, सूचना-प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और ऐसे आयोजन से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

वीडियो.

साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि स्नो फेस्टिवल के माध्यम से घाटी की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने व पर्यटन के संभावनाओं को विकसित किया जा रहा है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं, जिसमें कि स्नो क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेक्किंग, साइक्लिंग आदि को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

साइकिलिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग,पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग आदि को विकसित करने के लिए सरकार नीति बनाकर प्रयासरत है तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के माध्यम से भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आज करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आने वाले समय मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लाहौल में किया जाएगा, ताकि लाहौल पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर आए. उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल में 29 मार्च तक कई आयोजन चल रहे हैं. 25 से 27 मार्च तक कोकसर में, जूनियर लेवल राष्ट्रीय स्की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे जिले की पहचान विश्वस्तरीय स्कीइंग साइट के रूप में स्थापित होगी. साथ ही आने वाले पर्यटक सीजन के लिए भी तैयारियां चल रही हैं.

बता दें कि आज 11 हजार फुट की ऊंचाई पर 28 किलोमीटर लंबी आयोजित इस प्रतियोगिता में कांगड़ा के बीड़-बीलिंग के 20 वर्षीय नमन सीनियर वर्ग में पहला स्थान, जबकि जूनियर वर्ग में थोलंग के जॉय कपूर ने प्रथम स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें- पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.