कुल्लू: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत आनी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये और पर्यावरण को पॉलीथीन मुक्त करने की शपथ भी ली गई.
आनी से भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली का एक पर्वतारोही दल आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तरी भारत के सबसे कठिन श्रीखण्ड कैलाश यात्रा के मार्ग में बिखरे कूड़े को एकत्रित करने के लिए निकला. जिसे एसडीएम आनी चेतसिंह व बीडीओ आनी हरिसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पर्वतारोही दल के टीम लीडर ललित मोहन ने बताया कि ये अभियान भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली के द्वारा युवा सेवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से छेड़ा गया है, जो 10 दिनों तक चलेगा. पर्वतारोही दल के टीम लीडर ललित मोहन ने बताया कि उनकी टीम श्रीखण्ड यात्रा में 5200 मीटर की ऊंचाई तक जाएगी और मार्ग में बिखरे न सड़ने वाले कूड़े-कचरे को एकत्रित किया जाएगा.
डॉ. ललित मोहन ने कहा कि आबादी बढ़ने से हमारी धरती व हिमालय पर इतना अधिक कूड़ा कचरा एकत्रित हो गया. जिससे पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रहा है. इससे वातावरण में बदलाव व ग्लोबल वार्मिंग जैसी परिस्थितियां पैदा होने से हिमालय के ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं, जो भविष्य के लिए खतरनाक संकेत हैं.
डॉ. ललित मोहन ने कहा कि उनकी टीम इस दिशा में हिमालय के कचरे को साफ करने के लिए संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि इस टीम में उनके साथ पर्वतारोही हेमंत शर्मा, प्रवीण दहिया, ललित कंवर व निखिल चौहान शामिल हैं.