कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली में नेपाली मूल के युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर महिला थाना ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती स्थानीय युवक के घर में ही रहती थी. इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, जब युवती ने इसका विरोध किया, तो उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया और उसके बाद भी कई बार दुष्कर्म करता रहा. वहीं, जब युवक शादी करने से इनकार किया तो युवती ने पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती के साथ उन जगहों की भी निशानदेही करेगी जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.