आनी/कुल्लूः जिला कुल्लू में उपमंडल आनी को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है. शुक्रवार को आनी पहुंचे विधायक किशोरी लाल सागर का आनी व्यापार मण्डल ने फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत बनने पर खुशी जताई और उम्मीद बांधी की अब आनी में विकास को गति मिलेगी.
इस दौरान विधायक किशोरी लाल सागर के साथ एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर व आनी मंडल भाजपा के अध्यक्ष महिंद्र ठाकुर व पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना भारती का स्वागत हुआ. स्वागत भाषण में व्यापार मण्डल के विनोद चन्देल ने विधायक का नगर पंचायत को बनाने के लिए धन्यवाद किया. वहीं, वार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार और गंगा राम चन्देल ने भी प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि अब आनी के विकास को और पंख लगेंगे.
विधायक किशोरी लाल सागर ने अपने संबोधन में नगर पंचायत बनने पर आनीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नगर पंचायत के गठन से आनी का चहुंमुखी विकास होगा और लोगों को सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस मौके पर विधायक ने सरकार की कई अन्य विकास कार्यों को जनता के बीच गिनाया.
ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम शांता कुमार की पूरी हुई इच्छा, हिमाचल सरकार ने वापस ली एस्कॉर्ट सुविधा
ये भी पढे़ं- ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री