किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित इको पार्क में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने आज यानि शनिवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया है. इस दौरान उनके साथ रिकांगपिओ क्षेत्र के आसपास के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, आम जनमास ने ओपन जिम के उद्घाटन के लिए आभार प्रकट किया है. यह ओपन जिम विधायक निधि के माध्यम से इको पार्क में बनाया गया है.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने (Eco Park in Reckong Peo) मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्र के आसपास करीब 8 पंचायतों और बाजार में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इको पार्क में एक ओपन जिम को बनाया गया है. इस ओपन जिम में बच्चे, बूढ़े रोजाना सुबह शाम व्यायाम कर सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि इको पार्क में बनाए इस ओपन जिम पर करीब साढ़े 3 लाख की विधायक निधि की धनराशि खर्च की गई है. जिसके बाद अब रोजाना सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक इको पार्क के ओपन जिम में लोग व्यायाम व अन्य गतिविधि कर सकेंगे.
विधायक किन्नौर ने कहा कि लंबे समय से (new open gym at Eco Park in Reckong Peo) रिकांगपिओ के लोगों की मांग थी कि रिकांगपिओ स्थित इको पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था दी जाए. ऐसे में लोगों की मांग पर इस ओपन जिम को बनाया गया है. जिसमें अब रोजाना तय समय सारिणी के अनुसार इको पार्क के ओपन जिम को संबंधित विभाग द्वारा खोला जाएगा और इस जिम में अलग-अलग तरह की व्यायाम की सुविधाएं लोग कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- HP Constable Recruitment Exam: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, एक क्लिक पर पढ़ें जानकारी