कुल्लूः वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किसी भी तरह का काम करने वाले कामगारों और छोटे व्यवसायियों से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से चलाई जा रही इन दोनों योजनाओं के तहत 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक मनाए जा रहे पेंशन सप्ताह के मौके पर देवसदन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने ये अपील की.
मंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिक, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले, छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले, घरों में काम करने वाले या अन्य कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के रूप में मेहनतकश कामगारों को बड़ी सौगात दी है.
मंत्री ने कहा कि इस समय देश भर में असंगठित क्षेत्र में 42 करोड़ से अधिक लोग काम करते हैं. इनमें 18 से 40 वर्ष तक आयु और 15,000 रुपये से कम मासिक आय वाले कामगार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है.
गोविंद सिंह ने बताया कि आधार नंबर और बैंक पासबुक के साथ नजदीकी लोकमित्र में पंजीकरण के बाद आवेदक के खाते से प्रतिमाह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन का प्रीमियम अपने आप ही कटना शुरू हो जाएगा. आवेदक की उम्र के अनुसार ही प्रीमियम तय किया गया है.
मंत्री ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में पंजीकरण करवाता है तो उसे 100 रुपये प्रीमियम अदा करना होगा और केंद्र सरकार भी 100 रुपये जमा करवाएगी. 40 वर्ष की उम्र के लिए 200 रुपये प्रीमियम होगा. 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद कामगार प्रति माह 3000 रुपये पेंशन का हकदार होगा.
वन मंत्री ने कहा कि श्रमयोगी मानधन योजना का विस्तार करके अब केंद्र सरकार ने देश भर के लगभग 3 करोड़ छोटे कारोबारियों के लिए भी इसी प्रकार की राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरु की है. सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले कारोबारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये दोनों योजनाएं कामगारों और कारोबारियों के लिए उनकी जिंदगी के उतरार्द्ध के वर्षों में बहुत बड़ा सहारा साबित होगी. उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री श्रमयोग मानधन योजना के तहत अभी तक 2386 कामगारों का पंजीकरण करवाया जा चुका है, जबकि 6 कारोबारियों ने भी पेंशन के लिए पंजीकरण करवाया है.
ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग