ETV Bharat / city

COVID-19: मनाली में अब शादी व अन्य समारोह पुलिस निगरानी में होंगे - himachal News

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मनाली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. अब तक मनाली में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.

marriage will now under the supervision of police administration in manali
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:27 PM IST

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में अब शादी समारोह में मनाली प्रशासन और पुलिस की निगरानी में होंगे. यह फैसला मनाली प्रशासन ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए लिया है. घाटी में अब शादी जैसे समारोह प्रशासन और पुलिस की मौजुदगी में होगें.

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में हाल ही के दिनों में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. जिनका अभी जिला मुख्यालय कुल्लू के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा हैं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

अधिक जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मनाली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. अब तक मनाली में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.

एसडीएम ने कहा कि उनके पास बहुत सी शिकायतें ऐसी भी आई हैं, जहां विवाह समारोह में पचास से ज्यादा लोग एकत्रित हो रहे हैं. इसके अलावा मास्क सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

ऐसे में घाटी के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से नए आदेश पारित किए गए हैं, जिसमें अब जो भी लोग शादी विवाह की अनुमित लेने के लिए आते हैं उन्हें इसकी जानकारी डीएसपी मनाली को भी देने होगी.

साथ ही प्रशासन की ओर से यह भी देखा जाएगा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं. वहीं, किसी तरह के आदेशों की अवहेलना करते हुए कोई पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शादियों में प्रशासन की ओर से पचास लोगों को ही आने की अनुमति दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः IGMC से संजौली तक स्मार्ट फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू, 15 करोड़ होंगे खर्च

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में अब शादी समारोह में मनाली प्रशासन और पुलिस की निगरानी में होंगे. यह फैसला मनाली प्रशासन ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए लिया है. घाटी में अब शादी जैसे समारोह प्रशासन और पुलिस की मौजुदगी में होगें.

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में हाल ही के दिनों में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. जिनका अभी जिला मुख्यालय कुल्लू के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा हैं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

अधिक जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मनाली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. अब तक मनाली में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.

एसडीएम ने कहा कि उनके पास बहुत सी शिकायतें ऐसी भी आई हैं, जहां विवाह समारोह में पचास से ज्यादा लोग एकत्रित हो रहे हैं. इसके अलावा मास्क सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

ऐसे में घाटी के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से नए आदेश पारित किए गए हैं, जिसमें अब जो भी लोग शादी विवाह की अनुमित लेने के लिए आते हैं उन्हें इसकी जानकारी डीएसपी मनाली को भी देने होगी.

साथ ही प्रशासन की ओर से यह भी देखा जाएगा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं. वहीं, किसी तरह के आदेशों की अवहेलना करते हुए कोई पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शादियों में प्रशासन की ओर से पचास लोगों को ही आने की अनुमति दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः IGMC से संजौली तक स्मार्ट फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू, 15 करोड़ होंगे खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.