मनाली: कोरोना वायरस हिमाचल प्रदेश में भी लगातार अपने पांव पसार रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने गांव की सुरक्षा के लिए खुद आगे आ रहे हैं. मनाली गांव की महिलाएं खुद गांव की सीमा पर पुलिसकर्मियों के साथ पहरा दे रही हैं.
पर्यटकों से गुलजार रहने वाली पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना कर्फ्यू के चलते सन्नाटा पसर चुका है. यह सन्नाटा सिर्फ मनाली शहर में ही नहीं, ब्लकि प्राचीन गांव एवं विदेशी सैलानियों की पहली पसंद मनाली गांव में भी देखने को मिल रहा है. मनाली गांव में अब महिलाएं भी आगे आई हैं. ये महिलाएं अपने गांव की सीमाओं पर पुलिस के जवानों संग पहरा दे रही हैं.
हाथ में लाठी लिए मनाली गांव की महिलाएं बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले और बाहर से गांव में आने वाले लोगों को वापस अपने घर भेज रही हैं. ग्राम पंचायत के प्रधान मोनिका भारती ने बताया कि अपने गांव को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए वह अपने गांव की सीमा पर पहरा दे रही हैं.
पंचायत प्रधान ने बताया कि वह रोजाना यहां पर आकर पहरा देती हैं. मोनिका ने कहा कि उनके गांव पर महिलाओं और गांव के युवाओं द्वारा पहरा दिया जा रहा है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनके गांव में प्रवेश न कर सकें. मोनिका ने बताया कि सुबह से करीब 6 बजे से सुबह के 10 बजे तक गांव के युवाओं द्वारा पहरा दिया जाता है, जबकि सुबह दस बजे से शाम तक गांव की महिलाएं पहरा दे रही हैं.