मनाली: प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन पहाड़ियों से भूस्खलन का सिलसिला जारी है. जिससे अभी भी कई मार्ग बंद पड़े हुए हैं. मनाली-केलांग-लेह नेशनल हाईवे पिछले 24 घंटो में 2 बार बंद हो चुका है. रोहतांग दर्रे के करीब पर्यटन स्थल मढ़ी सड़क पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हुआ है.
मार्ग बंद होने से अभी सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे हुए है. बता दें कि बीते मंगलवार को सिर्फ 2 घंटे के लिए ही ये मार्ग बहाल हुआ था और उसके बाद फिर पहाड़ी से भूस्खलन होने से बंद हो गया है. इससे कई वाहन अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं.
भूस्खलन के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हाईवे बंद होने से लाखों रुपये की सब्जियां भी गाड़ियों में ही सड़ रही हैं. जिससे घाटी के किसानों-बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. मार्ग बंद होने के कारण फंसे वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चालकों ने कहा कि वह जिला लाहौल-स्पीति से सब्जियों को अपनी गाड़ी में लेकर मनाली की तरफ आ रहे थे, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण वह बीच में ही फंस गए है. उनका कहना है कि मार्ग के बंद होने से बहुत सी सब्जियां भी गाड़ी में ही सड़ने लगी हैं.
वहीं, मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली केलांग लेह नेशनल हाईवे को सही करने के लिए काम जारी है. उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से खाने की व्यवस्था की गई है. एसडीएम ने कहा कि बीआरओ के जवानों द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है और जल्द मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- बरसात खत्म पर समस्याएं नहीं! कुल्लू में कई सड़कें बंद, पानी के लिए तरसे लोग