कुल्लू: होनहार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल ठाकुर ने स्विट्जरलैंड की चोटी एललेनहार्न में भारत का झंडा लहरा दिया है. आंचल ठाकुर ने अपनी सफलता की खुशियां इंटरनेट मीडिया में शेयर की. आंचल ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने भारतीय ध्वज लहराकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. 25 देशों की 80 महिलाओं के साथ 4 हजार मीटर ऊंची चोटी को फतेह (Aanchal Thakur hoisted India flag on ellenhorn peak) करने का अहसास अविश्वसनीय रहा. महिलाओं के इस विश्व रिकॉर्ड अभियान में राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस कर रही हूं. आंचल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व दोस्तों को दिया.
आंचल ने बताया कि हालांकि उन्हें स्कीइंग के ढलानों के ही अपने जौहर दिखाने का हुनर प्राप्त है लेकिन यह अभियान भी उनके लिए रोचक रहा है. आंचल ने कहा कि जब 2018 में तुर्की में उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय मैडल जीत था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी थी. आंचल ने बताया कि जब उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि वह उस रोशन ठाकुर की बेटी है जिसने उन्हें सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग सिखाई थी तो प्रधानमंत्री बहुत खुश हुए थे.
आंचल ने बताया कि प्रधानमंत्री की हौसला अफजाई से उनके हौसले बुलन्द होते हैं और विदेश की धरती में दो गुना ताकत से अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का प्रयास करते हैं. आंचल ने (Aanchal Thakur hoisted India flag on ellenhorn peak) बताया कि वह स्कीइंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाती रहेगी और देश का नाम रोशन करती रहेगी. आंचल ने बताया कि स्विट्जरलैंड में भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैराग्लाइडिंग का (Anchal climbs ellenhorn peak Switzerland) अनुभव करवाने वाले आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेटी आंचल पर नाज है.