कुल्लू: देशभर में जहां आए दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है तो वहीं, अब सब्जियों के दामों में भी वृद्धि होने से लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं. घरेलू खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने पर अब महिलाओं ने भी सरकार पर वार करना शुरू कर दिया है और महिला कांग्रेस (Kullu Mahila Congress) के द्वारा भी अब इस बारे अभियान चलाने के बारे में चर्चा की जा रही है, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जो महंगाई बढ़ाई जा रही है. उसके बारे में ग्रामीण स्तर तक जनता को जागरूक किया जा सके.
वहीं, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बंजार पिंगला भंडारी (Banjar Mahila Congress meeting) ने कहा है कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है और इस मंगाई ने महिलाओं की आर्थिकी की कमर तोड़ दी है. वे यहां लारजी में बंजार महिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं ही महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस हजार रुपए से पार हो गई है. जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है.
तेल ,खाद्य पदार्थ व डीजल-पेट्रोल 50 गुना बढ़ गया है और सरकार का महंगाई (inflation in himachal) पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता अब तंग हो चुकी है और इसकी सजा सत्ताधारी पार्टी को मिलेगी. उन्होंने कहा कि बंजार में महिला कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा और महिला मोर्चा का विस्तार भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान भी जोरों पर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और कांग्रेस ने ही महिलाओं के उत्थान का कार्य किया है.
ये भी पढ़ें- जब फ्लाइट में महंगाई पर कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, मिला जवाब- झूठ मत बोलो