कुल्लू : जिला कुल्लू के मोहल में आजादी के अमृत महोत्सव के (Amrit Festival in Kullu) तहत हुए कार्यक्रम के तहत ब्यास नदी की भव्य आरती उतारी(Maha Aarti at Kullu Beas River) गई. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेचर पार्क (Kullu Nature Park)में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें योगा अभ्यास, ब्यास नदी की सफाई व स्कूली छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को शिक्षा विभाग ने सम्मानित भी किया.
शाम के समय मोहल के नेचर पार्क ब्यास तट पर पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण और कलश की पूजा अर्चना, 20 से अधिक बजंतरियों की देव ध्वनि का नाद और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में ब्यास नदी की महाआरती का आयोजन किया गया. कलश पूजा के बाद ब्यास की आरती उतारी गई. ब्यास नदी में पहली बार जिला प्रशासन ने एक जनवरी 2019 को महाआरती का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम मेरी ब्यास, जीवन की आस' थीम पर नदी उत्सव कुल्लू में आयोजित किया गया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज के कार्यक्रम का महत्व बहुत बड़ा है. हिमाचल के चार जिले में नदी उत्सव का आयोजन किया (River Festival in Himachal) जा रहा. ब्यास की स्वच्छता को बनाए रखना और इसका संरक्षण करना जरूरी है. इस दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं