ETV Bharat / city

निगुलसरी में इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम ने दी भूस्खलन की चेतावनी, ALERT पर किन्नौर

जिला किन्नौर में एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया (Landslide Alert In Nigulsari) है. जिले के निगुलसरी क्षेत्र में इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम ने एक बार फिर भूस्खलन के संकेत दिए (Early Warning System in Nigulsari) हैं. जिसके चलते प्रशासन ने मौके पर होमगार्ड व पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Early Warning System in Nigulsari
निगुलसरी में इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:06 PM IST

किन्नौर: मौसम खराब होने के कारण किन्नौर जिला हाई अलर्ट पर (Landslide Alert In Nigulsari) है. जिले में कुछ दिन पूर्व बादल फटने से कई क्षेत्रों में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थी. जिससे जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगोंं को लाखों का नुकसान हुआ (Warning Of Landslide In Kinnaur) है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है.

यही नहीं इस बारिश से जिले के सबसे खतरनाक क्षेत्र निगुलसरी की पहाड़ियों से भी भूस्खलन व पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं. ऐसे में मौके पर प्रशासन ने होमगार्ड व पुलिस जवानों को तैनात कर दिया (Early Warning System in Nigulsari) है. कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जिला किन्नौर का निगुलसरी क्षेत्र भूस्खलन के मामले में सबसे खतरनाक क्षेत्र माना जाता है. जहां बीते वर्ष भी भुसखलन के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

ऐसे में इस वर्ष भी अब इसी जगह पर भूस्खलन होने के संकेत मौके पर इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम ने दिए (Early Warning System in Kinnaur) हैं और थोड़े-थोड़े पत्थर भी गिरने शुरू हो गए हैं. जिसके कारण प्रशासन ने कुछ देर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया था. लेकिन पहाड़ से जैसे ही पत्थरों का गिरना बंद हुआ वैसे ही वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के निगुलसरी में रोकी गई गाड़ियां, अर्ली वार्निंग सिस्टम ने फिर दिया भूस्खलन का अलर्ट

किन्नौर: मौसम खराब होने के कारण किन्नौर जिला हाई अलर्ट पर (Landslide Alert In Nigulsari) है. जिले में कुछ दिन पूर्व बादल फटने से कई क्षेत्रों में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थी. जिससे जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगोंं को लाखों का नुकसान हुआ (Warning Of Landslide In Kinnaur) है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है.

यही नहीं इस बारिश से जिले के सबसे खतरनाक क्षेत्र निगुलसरी की पहाड़ियों से भी भूस्खलन व पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं. ऐसे में मौके पर प्रशासन ने होमगार्ड व पुलिस जवानों को तैनात कर दिया (Early Warning System in Nigulsari) है. कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जिला किन्नौर का निगुलसरी क्षेत्र भूस्खलन के मामले में सबसे खतरनाक क्षेत्र माना जाता है. जहां बीते वर्ष भी भुसखलन के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

ऐसे में इस वर्ष भी अब इसी जगह पर भूस्खलन होने के संकेत मौके पर इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम ने दिए (Early Warning System in Kinnaur) हैं और थोड़े-थोड़े पत्थर भी गिरने शुरू हो गए हैं. जिसके कारण प्रशासन ने कुछ देर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया था. लेकिन पहाड़ से जैसे ही पत्थरों का गिरना बंद हुआ वैसे ही वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के निगुलसरी में रोकी गई गाड़ियां, अर्ली वार्निंग सिस्टम ने फिर दिया भूस्खलन का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.