ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद बढ़ी समस्याएं, पट्टन वैली में सड़क बहाल करने में जुटे युवा

लाहौल घाटी की पट्टन वैली के चौखंग के युवाओं ने मिलकर नैनगाहर सड़क से बर्फ हटाने (lahaul spiti Youth removes snow) का काम भी शुरू कर दिया है. इस इलाके में बर्फबारी के कारण सड़क वाहनों (road restored in lahaul vally) की आवाजाही के लिए बंद हो जाती है. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि बर्फबारी के बाद (snowfall in lahaul spiti) घाटी का जीवन पटरी पर लौट आया है. कुछ जगहों पर बिजली की समस्या थी. उसे भी दूर कर दिया गया है.

lahaul spiti Youth removes snow
फोटो.
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:57 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी (snowfall in lahaul spiti) से जहां पर्यटन कारोबारी (tourism bussiness in himachal) काफी खुश हैं तो वहीं कुछ इलाकों में बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. लाहौल स्पीति के मनाली केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road restored) को बीआरओ ने वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं.

वहीं, लाहौल घाटी की पट्टन वैली (pattan valley of lahaul spiti) के चौखंग के युवाओं ने मिलकर नैनगाहर सड़क से बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया है. इस इलाके में बर्फबारी के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाती है. बर्फबारी के कारण कई बार लोगों को मरीज चारपाई पर डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचाने पड़ते हैं. लाहौल के भीतरी इलाकों में अभी भी बर्फबारी कम हुई है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी अधिक होती है तो ऐसे में सड़क से बर्फ हटाने का काम भी मुश्किल हो जाएगा.

लाहौल घाटी के पट्टन वैली के रहने वाले युवाओं तेंजिन, दीपक, हरीश (lahaul spiti Youth removes snow) का कहना है कि मनाली केलांग सड़क मार्ग तो कुछ दिनों में ही बीआरओ बहाल कर देती है, लेकिन लाहौल घाटी के कई ऐसे गांव भी है जहां बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ऐसे में युवा खुद ही मिलकर सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू करते हैं, ताकि आपात स्थिति में ग्रामीण इलाकों तक छोटे वाहनों की सुविधा मिल सके.

युवाओं का कहना है कि प्रशासन को बर्फबारी (snowfall in himachal) के बाद लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बर्फबारी हटाने का काम शुरू करना चाहिए. ताकि आपात स्थिति में लोगों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े. वहीं. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि बर्फबारी के बाद घाटी का जीवन पटरी पर लौट आया है. कुछ जगहों पर बिजली की समस्या थी. उसे भी दूर कर दिया गया है. इसके अलावा बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़कों पर गिरी हुई बर्फ को हटाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी-बारिश की संभावना, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में येलो अलर्ट

लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी (snowfall in lahaul spiti) से जहां पर्यटन कारोबारी (tourism bussiness in himachal) काफी खुश हैं तो वहीं कुछ इलाकों में बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. लाहौल स्पीति के मनाली केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road restored) को बीआरओ ने वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं.

वहीं, लाहौल घाटी की पट्टन वैली (pattan valley of lahaul spiti) के चौखंग के युवाओं ने मिलकर नैनगाहर सड़क से बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया है. इस इलाके में बर्फबारी के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाती है. बर्फबारी के कारण कई बार लोगों को मरीज चारपाई पर डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचाने पड़ते हैं. लाहौल के भीतरी इलाकों में अभी भी बर्फबारी कम हुई है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी अधिक होती है तो ऐसे में सड़क से बर्फ हटाने का काम भी मुश्किल हो जाएगा.

लाहौल घाटी के पट्टन वैली के रहने वाले युवाओं तेंजिन, दीपक, हरीश (lahaul spiti Youth removes snow) का कहना है कि मनाली केलांग सड़क मार्ग तो कुछ दिनों में ही बीआरओ बहाल कर देती है, लेकिन लाहौल घाटी के कई ऐसे गांव भी है जहां बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ऐसे में युवा खुद ही मिलकर सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू करते हैं, ताकि आपात स्थिति में ग्रामीण इलाकों तक छोटे वाहनों की सुविधा मिल सके.

युवाओं का कहना है कि प्रशासन को बर्फबारी (snowfall in himachal) के बाद लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बर्फबारी हटाने का काम शुरू करना चाहिए. ताकि आपात स्थिति में लोगों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े. वहीं. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि बर्फबारी के बाद घाटी का जीवन पटरी पर लौट आया है. कुछ जगहों पर बिजली की समस्या थी. उसे भी दूर कर दिया गया है. इसके अलावा बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़कों पर गिरी हुई बर्फ को हटाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी-बारिश की संभावना, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.