लाहौल स्पीति: काजा में होने जा रही राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी की प्रतियोगिता (National Women Ice Hockey Championship) के लिए लद्दाख से भी 48 सदस्यीय टीम काजा पहुंच गई है. जिला मुख्यालय पहुंचते ही टीम के सभी सदस्यों का कोविड-19 रैपिड टेस्ट करवाया गया और यहां पर सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहुल स्पीति (lahaul spiti ice hockey association) के अध्यक्ष एवं एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि यहां आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी और इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आइस हॉकी का सफल आयोजन घाटी के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. आइस हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.
लाहौल स्पीति में जनजातीय विकास विभाग आयुक्त ओंकार शर्मा के मार्गदर्शन में आइस हॉकी को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, यहां पर भाग लेने वाले खिलाड़ी रोजाना ट्रेनिंग कैंप (Ice hockey training camp in kaza) में भी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ी माइनस तापमान में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं.
एडीएम मोहन दत्त ने बताया कि बीते दिनों यहां पर स्थानीय विधायक व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने दौरा किया था और यहां पर आयोजित होने वाली आइस हॉकी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ली थी. साथ हीं, जिला प्रशासन को आइस हॉकी प्रतियोगिता को लेकर जरूरी निर्देश दिए थे.