ETV Bharat / city

युवक ने की कुल्लू में बुलेट ट्रेन चलवाने की मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - सैंज और बंजार के छात्र

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुल्लू के एक युवक का वीडियो खूब वायरल (kullu youth viral video) हो रहा है. वीडियो में अभी शर्मा नाम के युवक का कहना है कि बंजार और सैंज के लिए हवाई सेवाएं शुरू करनी चाहिए, साथ ही कुल्लू में बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) भी चलाई जानी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर छात्र शक्ति प्रदेश की सरकार गिरा सकती है. वहीं, एक दूसरा वीडियो जारी कर युवक ने माफी मांगी है. उसका कहना है कि यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए बनाया था.

kullu youth demanding run bullet train
फोटो.
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 4:03 PM IST

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार व सैंज के लिए हवाई सेवा चलाई जाए और भुंतर से कुल्लू आने के लिए बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) को भी जल्द शुरू किया जाए. सोशल मीडिया में कुल्लू (kullu youth viral video) के युवक अभी शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभी शर्मा ने मजाकिया लहजे में इस वीडियो को बनाया है, लेकिन सोशल मीडिया में अब यह जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में युवक प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है कि बंजार व सैंज से छात्रों को कुल्लू आने के लिए काफी दिक्कतें (sainj banjar students face difficulties) होती हैं. ऐसे में उनके लिए हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए. युवक का कहना है कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है और अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वह सरकार को गिरा देंगे.

वीडियो.

इसके अलावा वीडियो में युवक ने भुंतर से कुल्लू के लिए बुलेट ट्रेन की भी मांग रखी है ताकि सर्दियों के मौसम में छात्र 2 मिनट में कुल्लू पहुंच जाएं. वहीं, युवक ने बुलेट ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं होने की भी बात कही है. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, एक दूसरा वीडियो जारी कर युवक ने माफी मांगी है. उसका कहना है कि यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए बनाया था.

ये भी पढ़ें: Himachal assembly winter session 2021: विधानसभा में गूंजा पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने का मामला, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार व सैंज के लिए हवाई सेवा चलाई जाए और भुंतर से कुल्लू आने के लिए बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) को भी जल्द शुरू किया जाए. सोशल मीडिया में कुल्लू (kullu youth viral video) के युवक अभी शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभी शर्मा ने मजाकिया लहजे में इस वीडियो को बनाया है, लेकिन सोशल मीडिया में अब यह जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में युवक प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है कि बंजार व सैंज से छात्रों को कुल्लू आने के लिए काफी दिक्कतें (sainj banjar students face difficulties) होती हैं. ऐसे में उनके लिए हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए. युवक का कहना है कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है और अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वह सरकार को गिरा देंगे.

वीडियो.

इसके अलावा वीडियो में युवक ने भुंतर से कुल्लू के लिए बुलेट ट्रेन की भी मांग रखी है ताकि सर्दियों के मौसम में छात्र 2 मिनट में कुल्लू पहुंच जाएं. वहीं, युवक ने बुलेट ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं होने की भी बात कही है. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, एक दूसरा वीडियो जारी कर युवक ने माफी मांगी है. उसका कहना है कि यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए बनाया था.

ये भी पढ़ें: Himachal assembly winter session 2021: विधानसभा में गूंजा पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने का मामला, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

Last Updated : Dec 14, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.