ETV Bharat / city

देश के 4 राज्यों में बीजेपी की जीत से ज्यादा उत्साहित ना हो हिमाचल के नेता- MLA सुंदर सिंह - कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस जीत से बीजेपी नेताओं को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. हिमाचल की जनता प्रदेश सरकार से नाराज है.

kullu sadar mla sunder singh
कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:13 PM IST

कुल्लू: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा को जीत हासिल हुई है तो उससे उन्हें उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल की राजनीति कुछ और है. भाजपा सरकार से हिमाचल की जनता निराश बैठी है. यह बात शनिवार को कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (kullu block congress meeting) के सूची प्रमुखों को संबोधित करते हुए कही.


जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 154 बूथों से आए सूची प्रमुखों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर ने की. कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बाहरी राज्यों में भाजपा की जीत हुई है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हिमाचल में भाजपा एक बार फिर से अपनी सरकार बना पाएगी. हिमाचल में भाजपा की नीतियों से अगर जनता खुश होती तो विधानसभा उपचुनावों में भी भाजपा के ही प्रत्याशियों की जीत होती.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सभी बूथ प्रभारियों को निर्देश दिए की जिन-जिन बूथों की जिम्मेदारी आपको दी गई है उन सभी बूथों पर जाकर कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाएं और बूथ कमेटियों का गठन भी करें. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को उन तक लाएं और वह हमेशा उनकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सजग रहने की जरूरत है. ऐसे में सभी बूथ प्रभारियों से आग्रह किया गया है कि वे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का ग्रामीण स्तर पर प्रचार करें. इसके अलावा सदस्यता अभियान में भी तेजी लाएं और अधिक से अधिक लोगों को भी कांग्रेस संगठन के साथ जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन खेलों के लिए जल्द विकसित होगा लगघाटी का गोरु डुग: सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा को जीत हासिल हुई है तो उससे उन्हें उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल की राजनीति कुछ और है. भाजपा सरकार से हिमाचल की जनता निराश बैठी है. यह बात शनिवार को कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (kullu block congress meeting) के सूची प्रमुखों को संबोधित करते हुए कही.


जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 154 बूथों से आए सूची प्रमुखों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर ने की. कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बाहरी राज्यों में भाजपा की जीत हुई है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हिमाचल में भाजपा एक बार फिर से अपनी सरकार बना पाएगी. हिमाचल में भाजपा की नीतियों से अगर जनता खुश होती तो विधानसभा उपचुनावों में भी भाजपा के ही प्रत्याशियों की जीत होती.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सभी बूथ प्रभारियों को निर्देश दिए की जिन-जिन बूथों की जिम्मेदारी आपको दी गई है उन सभी बूथों पर जाकर कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाएं और बूथ कमेटियों का गठन भी करें. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को उन तक लाएं और वह हमेशा उनकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सजग रहने की जरूरत है. ऐसे में सभी बूथ प्रभारियों से आग्रह किया गया है कि वे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का ग्रामीण स्तर पर प्रचार करें. इसके अलावा सदस्यता अभियान में भी तेजी लाएं और अधिक से अधिक लोगों को भी कांग्रेस संगठन के साथ जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन खेलों के लिए जल्द विकसित होगा लगघाटी का गोरु डुग: सुंदर सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.