कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर पुलिस बल ने परेड की रिहर्सल शुरू कर दी है. 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार परेड की सलामी लेंगे और जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुट गया है.
कोरोना संकट की बंदिशों के बीच होने वाले इस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मैदान को सुरक्षा घेरे में लेकर जिले के प्रवेश द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वाहनों की चेकिंग का अभियान जारी है. इस बीच 15 अगस्त पर होने वाली परेड को लेकर बुधवार को ढालपुर मैदान पर पुलिस, आईटीबीपी की रिहर्सल हुई. पुलिस बैंड की धुन पर देशसेवा को समर्पित वर्दी पहने जवान कदमताल करते हुए माहौल में जोश भरते दिखे. रिहर्सल के दौरान पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी और होमगार्ड जवानों की कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती टुकड़ियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. रिहर्सल के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम से जुड़े दिशा-निर्देशों का भी पालन किया गया.
एसपी कुल्लू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की परेड को लेकर पुलिस बल के द्वारा परेड की रिहर्सल की जा रही है. इसके अलावा बजौरा में भी नाका स्थापित किया गया है. जहां पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं, जिला भर के होटल और गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने पर बोले पंजाब के श्रद्धालु- हमारे गोल्डन टेंपल जाओ नहीं कोई रोक-टोक