कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में पुलिस की टीम ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि ढालपुर के रथ मैदान में एक युवक घूम रहा है और वह हेरोइन की तस्करी के मामलों से जुड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मैदान में पहुंची और उन्होंने युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान बंसी लाल निवासी फोजल के रूप में हुई है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों की पहचान में जुटी हुई है. कुल्लू में युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है यहां तक युवतियां भी नशे के कारोबार से जुड़ रही हैं. जिस कारण पुलिस की टीम लगातार जिला में नशा तस्करों पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी बंसीलाल के पहनावे से कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि आरोपी हेरोइन बेचने का गैर कानूनी कार्य करता है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है ताकि इस बात का पता चल सके कि आरोपी ने यह खेप से कहां से खरीदी थी और वह आगे किसे बेचने वाला था. वहीं, आरोपी के खिलाफ इससे पहले कोई और मादक द्रव्य अधिनियम का मामला दर्ज तो नहीं है इसका भी पुलिस के द्वारा विशेष रूप से पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता! मनाली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार