ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नष्ट किए 91 किलो चरस समेत अन्य नशीले पदार्थ - कुल्लू न्यूज

कुल्लू में भुंतर थाना के तहत पुलिस ने 91 किलोग्राम चरस, 208 ग्राम हेरोइन और 44 किलोग्राम अफीम के डोडे जला कर नष्ट किए हैं. पुलिस लाइन में नशीली दवाओं के निस्तारण समिति ने सभी मामलों की संपत्तियों के निपटारे के बाद पुलिस स्टेशन भुंतर के वर्ष 2019 के 80 मामलों की छानबीन की.

Kullu police destroys charas
चरस नष्ट कुल्लू
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाशिंग स्थित पुलिस लाइन में पुलिस ने शुक्रवार को 91 किलोग्राम चरस, 208 ग्राम हेरोइन और 44 किलोग्राम अफीम के डोडे जला कर नष्ट किए हैं. यह चरस भुंतर थाने के अंतर्गत 80 मामलों में पकड़ी गई थी.

पुलिस लाइन में नशीली दवाओं के निस्तारण समिति ने सभी मामलों की संपत्तियों के निपटारे के बाद पुलिस स्टेशन भुंतर के वर्ष 2019 के 80 मामलों की छानबीन की. इसके लिए 52 ए के तहत प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी. इसी के तहत 91 किलोग्राम चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों का मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का विस्तार करते हुए नष्ट कर दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने वर्ष 2019 में 90 किलोग्राम चरस पकड़कर 10 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुलिस ने 2019 में 90 किलो चरस पकड़ी है. दस साल पहले इतनी अधिक मात्रा में चरस पकड़ी गई थी. वर्ष 2009 में पुलिस ने 80 किलो चरस पकड़ी थी.

पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर भी शिकंजा कसा है. एसपी कुल्लू की रणनीति ड्रग्स व चरस के सोर्स से लेकर अंतिम पड़ाव तक नेटवर्क को तोड़ रही है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि चरस, अफीम उगाने वाले, चरस की मालिश व स्टॉकिंग करने, चरस-अफीम के मुख्य सप्लायर ज्यादातर दिल्ली, नाइजीरियन आदि हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फौज में भर्ती कराने के नाम पर युवक से 1.25 लाख ठगने की कोशिश, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाशिंग स्थित पुलिस लाइन में पुलिस ने शुक्रवार को 91 किलोग्राम चरस, 208 ग्राम हेरोइन और 44 किलोग्राम अफीम के डोडे जला कर नष्ट किए हैं. यह चरस भुंतर थाने के अंतर्गत 80 मामलों में पकड़ी गई थी.

पुलिस लाइन में नशीली दवाओं के निस्तारण समिति ने सभी मामलों की संपत्तियों के निपटारे के बाद पुलिस स्टेशन भुंतर के वर्ष 2019 के 80 मामलों की छानबीन की. इसके लिए 52 ए के तहत प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी. इसी के तहत 91 किलोग्राम चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों का मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का विस्तार करते हुए नष्ट कर दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने वर्ष 2019 में 90 किलोग्राम चरस पकड़कर 10 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुलिस ने 2019 में 90 किलो चरस पकड़ी है. दस साल पहले इतनी अधिक मात्रा में चरस पकड़ी गई थी. वर्ष 2009 में पुलिस ने 80 किलो चरस पकड़ी थी.

पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर भी शिकंजा कसा है. एसपी कुल्लू की रणनीति ड्रग्स व चरस के सोर्स से लेकर अंतिम पड़ाव तक नेटवर्क को तोड़ रही है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि चरस, अफीम उगाने वाले, चरस की मालिश व स्टॉकिंग करने, चरस-अफीम के मुख्य सप्लायर ज्यादातर दिल्ली, नाइजीरियन आदि हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फौज में भर्ती कराने के नाम पर युवक से 1.25 लाख ठगने की कोशिश, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

Intro:कुल्लू पुलिस ने 91 किलोग्राम चरस चला कर की नष्ट
भुंतर थाना के 80 मामलों में की थी बरामद
एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगुवाई में मिली सफलता
Body:



जिला कुल्लू के बाशिंग सिथत पुलिस लाइन में कुल्लू पुलिस ने शुक्रवार को 91 किलोग्राम चरस, 208 ग्राम हेरोइन और 44 किलोग्राम अफीम के डोडे जला कर नष्ट की। यह चरस भुंतर थाने के अंतर्गत 80 मामलों में पकड़ी थी।पुलिस लाइन में नशीली दवाओं के निस्तारण समिति ने सभी मामलों की संपत्तियों के निपटान के बाद पुलिस स्टेशन भुंतर के वर्ष 2019 के 80 मामलों की छानबीन की, जिसके लिए 52 ए प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और उन्हें परीक्षण के लिए आवश्यक नहीं है। इसी के तहत 91 किलोग्राम चरस सहित अन्य नशीले पदार्थो का मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का विस्तार करते हुए नष्ट कर दी गई। एसपी कुल्लू ने बताया कि चरस के मामलों में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने वर्ष 2019 में 90 किलोग्राम चरस पकड़कर 10 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2019 कुल्लू पुलिस के लिए सफल रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अगुवाई में पुलिस ने चरस पकड़ने के मामले में दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुलिस ने 2019 में 90 किलो चरस पकड़ी है। दस साल पहले इतनी अधिक मात्रा में चरस पकड़ी गई थी। वर्ष 2009 में पुलिस ने 80 किलो चरस पकड़ी थी। पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर भी शिकंजा कसा है। एसपी कुल्लू की रणनीति ड्रग्स व चरस के सोर्स से लेकर अंतिम पड़ाव तक नेटवर्क को तोड़ रही है। नशे के खिलाफ एसपी कुल्लू गौरव सिंह की सख्ती लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। चरस माफिया भी एसपी की सख्ती से बेदम हो गया है।

Conclusion:

सहयोग कर कुल्लू को बनाएं नशा मुक्त : गौरव
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि चरस, अफीम उगाने वाले, चरस की मालिश व स्टॉकिंग करने, चरस-अफीम के मुख्य सप्लायर ज्यादातर दिल्ली, नाइजीरियन आदि हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने कुल्लू से नशे को समाप्त करने के लिए मुुहिम चलाई है। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में साथ देकर कुल्लू को नशा मुुक्त बनाएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.