कुल्लूः जिला के बाशिंग में पुलिस लाइन में कुल्लू पुलिस ने शनिवार को 73.021 किलोग्राम चरस व 61.550 किलोग्राम चूरा पोस्त जलाकर नष्ट किया. यह चरस और चूरा पोस्त पुलिस थाना पतलीकूहल और बंजार के अंतर्गत 17 मामलों में पकड़ी थी.
पुलिस लाइन में नशीली दवाओं की निस्तारण समिति ने इन सभी मामलों की संपतियों के निपटान के बाद पतलीकूहल व बंजार पुलिस स्टेशन के वर्ष 2019-20 के 17 मामलों की छानबीन पूरी होने साथ अदालती प्रक्रिया पूरी करने पर अदालत की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद इस जलाकर नष्ट किया गया.
इसी के तहत 73.021 किलोग्राम चरस व 61.550 किलोग्राम चूरा पोस्त मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का विस्तार करते हुए नष्ट की गई है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस साल अभी तक कुल्लू पुलिस ने वर्ष 2019 व 20 के दौरान विभिन्न पुलिस स्टेशनों के विभिन्न मामलों में जब्त 310.623 किलोग्राम चरस व 106.251 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ, 208 ग्राम हेरोइन और 4.372 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला चरस तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है. युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. पुलिस ने कुल्लू से नशे को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई है.
उन्होंने जिला वासियों से नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा है कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए सभी का सहयोग बेहद जरूरी है, इसलिए सभी लोग पुलिस का पूरा सहयोग करें.
ये भी पढ़ें :नाले में गिरी बोलेरो पिकअप, एक लापता...एक की बची जान