कुल्लू: बजौरा में कुल्लू पुलिस की टीम ने बीते दिनों तीन युवकों से 62 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. वहीं ,अब इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से हेरोइन के सप्लायर को भी गिरफ्तार (Kullu police caught heroin supplier from Delhi)कर लिया.आरोपी सप्लायर को कुल्लू लाया गया और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा ने तीन आरोपियों को 62 ग्राम हेरोइन के साथ बजौरा नामक स्थान पर एक अल्टो गाड़ी में पकड़ा था.
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच का जिम्मा पुलिस थाना भुंतर टीम को सौंपा गया था. भुंतर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की और मुख्य सरगना की डिलीवरी मैन का पता लगाकर योजनाबद्ध तरीके से स्पेशल टीम का गठन कर दिल्ली के द्वारका से एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.उक्त आरोपी बिना किसी पासपोर्ट के दिल्ली में वर्षों से रह रहा था, नाइजीरियन आरोपी को धारा 29 मादक पदार्थ अधिनियम तथा धारा 14 विदेशी अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया की विदेशी आरोपी की पहचान माइकल अबीचु निवासी -लागोस, नाइजीरिया उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :मंडी में पहली बार किसी क्लीनिक से बरामद हुई प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप, पुलिस जांच में हुआ खुलासा