कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे (Charas smuggling in Kullu) हैं. पुलिस आए दिन तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ रही है. पुलिस ने अब कुल्लू जिले में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया (Charas Recovered in Kullu) है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारएन सोमवार देर रात बंजार पुलिस की टीम गांव तरगाली के पास गश्त पर थी. उसी दौरान पुलिस को सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देख व्यक्ति घबरा गया. जिसके बाद पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ. पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो
उसके पास से 610 ग्राम चरस बरामद (Kullu police caught charas) हुई. जिसके बाद पुलिस ने 47 वर्षीय आरोपी लेद राम, पुत्र अछरू राम, गांव तांदी, डाकघर सरोहा, जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी को अब न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ताकि पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जा सके. डीएसपी बंजार खजाना राम (Police caught charas in Banjar of kullu) ने बताया कि 610 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली कामयाबी, भुंतर में चरस के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार