कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय के पास नेशनल हाईवे कुल्लू-जिया के बीच शनि मंदिर के नजदीक से जीप चुराने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने 12 दिनों के बाद आरोपी को पकड़ा है. आरोपी वाहन चुराने के बाद अंडरग्राउंड हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राम सरन उर्फ यश गौड़ (20), निवासी चौकी, डाकघर पूईद, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है. राम सरन ने 4 जून को शनि मंदिर से एक जीप चुराई थी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें : कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में MC शिमला, कर्फ्यू में बंद रही दुकानों किराया होगा माफ
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी का पता लगाया. आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को 12 दिन का समय लगा, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की हुई जीप बरामद कर ली है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है. साथ ही उससे चोरी किया हुआ वाहन भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में फॉरेस्ट फायर से बची वन संपदा, 70 फीसदी कम हुई आग लगने की घटनाएं