ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले में CM का मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 6:22 PM IST

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर जयराम सरकार को घेरा है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम खुद स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं और उनकी नाक के नीचे पीपीई व सेनिटाइजर घोटाला हुआ है. आरोपी अधिकारियों को पुलिस रिमांड में भेजने की बजाय न्यायिक हिरासत में लिया गया है, ताकि घोटाले की सच्चाई सामने न आ पाए.

kullu mla sunder thakur reaction on health scam in himachal
कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा

कुल्लूः स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर मुख्य विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस मामले पर सीएम जयराम से इस्तीफा मांग रही है. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कुल्लू के विधायक व कांग्रेस नेता सुंदर ठाकुर ने प्रेसवार्ता की, इस दौरान सुंदर ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है.

कुल्लू विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम खुद स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं और उनकी नाक के नीचे पीपीई व सेनिटाइजर घोटाला हुआ है. आरोपी अधिकारियों को पुलिस रिमांड में भेजने की बजाय न्यायिक हिरासत में लिया गया है, ताकि घोटाले की सच्चाई सामने न आ पाए.

कांग्रेस नेता सुंदर ठाकुर ने कहा कि राजीव बिंदल के इस्तीफे से घोटाले पर मुहर लग गई है. इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा देने चाहिए. उन्होंने कहा कि निलंबित हेल्थ डायरेक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और उनकी वीवीआईपी की तरह खातिरदारी की गई.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियासत गरमाई, विक्रमादित्य सिंह ने जांच पर उठाए सवाल

सुंदर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी कह चुके हैं कि स्वास्थ्य विभाग का अपराध साधारण नहीं है. इस संकट काल में भी जयराम सरकार में भ्रष्टाचार पनप रहा है और पूरे देश में हिमाचल शर्मसार हुआ है. यह बहुत बड़ा घोटाला है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में थमे निजी बसों के पहिए, ETV भारत पर बस ऑपरेटर्स ने बताई अपनी समस्याएं

कुल्लूः स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर मुख्य विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस मामले पर सीएम जयराम से इस्तीफा मांग रही है. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कुल्लू के विधायक व कांग्रेस नेता सुंदर ठाकुर ने प्रेसवार्ता की, इस दौरान सुंदर ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है.

कुल्लू विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम खुद स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं और उनकी नाक के नीचे पीपीई व सेनिटाइजर घोटाला हुआ है. आरोपी अधिकारियों को पुलिस रिमांड में भेजने की बजाय न्यायिक हिरासत में लिया गया है, ताकि घोटाले की सच्चाई सामने न आ पाए.

कांग्रेस नेता सुंदर ठाकुर ने कहा कि राजीव बिंदल के इस्तीफे से घोटाले पर मुहर लग गई है. इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा देने चाहिए. उन्होंने कहा कि निलंबित हेल्थ डायरेक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और उनकी वीवीआईपी की तरह खातिरदारी की गई.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियासत गरमाई, विक्रमादित्य सिंह ने जांच पर उठाए सवाल

सुंदर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी कह चुके हैं कि स्वास्थ्य विभाग का अपराध साधारण नहीं है. इस संकट काल में भी जयराम सरकार में भ्रष्टाचार पनप रहा है और पूरे देश में हिमाचल शर्मसार हुआ है. यह बहुत बड़ा घोटाला है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में थमे निजी बसों के पहिए, ETV भारत पर बस ऑपरेटर्स ने बताई अपनी समस्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.