ETV Bharat / city

कुल्लू में फिर 'सनकी' हुआ पागलनाला, 10 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिए

सपांगनी के नजदीक भूस्खलन और तरेढ़ा नाला में मलबा आने से लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि विभाग ने बीती सुबह से ही दो मशीनें सड़क बहाली के लिए लगाई थी, लेकिन विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद भी दस घंटे बाद रविवार दोपहर सड़क बहाल हुई.

Kullu Larji Sainj Road closed due to Landslides
कुल्लू लारजी सैंज सड़क मार्ग अवरुद्ध
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:21 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू को उपमंडल मुख्यालय व नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला सैंज-लारजी मार्ग शनिवार रात को भारी बारिश होने के कारण बंद हो गया था. पागलनाला में भारी मलबा आने से बीते दिन करीब दस घंटे तक सैंजघाटी में यातायात ठप रहा. जिस कारण बागवनों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा किसान व बागवान को उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बागवान रात दो बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक सड़क में फंसे रहे. वहीं, सपांगनी के नजदीक भूस्खलन और तरेढ़ा नाले में मलबा आने से लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि विभाग ने बीती सुबह से ही दो मशीनें सड़क बहाली के लिए लगाई थी, लेकिन विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद भी दस घंटे बाद रविवार दोपहर सड़क बहाल हुई. बता दें कि सैंजघाटी को उपमंडल या जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र लारजी-सैंज मार्ग है, जिसमें सैंज उपतहसील की करीब 15 पंचायतों का आवागमन होता है, जबकि कई सालों से पागलनाला जैसी समस्या से जूझ रही सैंजघाटी की जनता को अभी तक राहत नहीं मिली पाई है.

बागवान किशन चंद, प्रवीण कुमार, लाल सिंह, भगत राम, जोगराज, भाग सिंह, प्रमोद कुमार, तुलसी राम, मनोहर लाल आदि का कहना है कि पागलनाला व इसके आसपास के नालों से किसानों-बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, चमन सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बंजार का कहना है कि लारजी-सैंज सड़क में रविवार सुबह से ही विभाग ने दो मशीन लगाई थी और करीब 12 बजे तक यातायात बहाल कर दिया गया है.

वहीं,रविवार को घाटी के तमाम संपर्क मार्ग बंद होने से यातायात बाधित रहा है. रोपा-सुचैहण-शांघड़, सिउंड-न्यूली व सैंज-देहुरी सड़कों में बारिश ने तबाही मचाई है. इस कारण दिन भर सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा रैला, सैंज, न्यूली धाऊगी, फागला, कनौण से कुल्लू आने वाली निगम की बसों समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी

कुल्लूः जिला कुल्लू को उपमंडल मुख्यालय व नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला सैंज-लारजी मार्ग शनिवार रात को भारी बारिश होने के कारण बंद हो गया था. पागलनाला में भारी मलबा आने से बीते दिन करीब दस घंटे तक सैंजघाटी में यातायात ठप रहा. जिस कारण बागवनों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा किसान व बागवान को उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बागवान रात दो बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक सड़क में फंसे रहे. वहीं, सपांगनी के नजदीक भूस्खलन और तरेढ़ा नाले में मलबा आने से लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि विभाग ने बीती सुबह से ही दो मशीनें सड़क बहाली के लिए लगाई थी, लेकिन विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद भी दस घंटे बाद रविवार दोपहर सड़क बहाल हुई. बता दें कि सैंजघाटी को उपमंडल या जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र लारजी-सैंज मार्ग है, जिसमें सैंज उपतहसील की करीब 15 पंचायतों का आवागमन होता है, जबकि कई सालों से पागलनाला जैसी समस्या से जूझ रही सैंजघाटी की जनता को अभी तक राहत नहीं मिली पाई है.

बागवान किशन चंद, प्रवीण कुमार, लाल सिंह, भगत राम, जोगराज, भाग सिंह, प्रमोद कुमार, तुलसी राम, मनोहर लाल आदि का कहना है कि पागलनाला व इसके आसपास के नालों से किसानों-बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, चमन सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बंजार का कहना है कि लारजी-सैंज सड़क में रविवार सुबह से ही विभाग ने दो मशीन लगाई थी और करीब 12 बजे तक यातायात बहाल कर दिया गया है.

वहीं,रविवार को घाटी के तमाम संपर्क मार्ग बंद होने से यातायात बाधित रहा है. रोपा-सुचैहण-शांघड़, सिउंड-न्यूली व सैंज-देहुरी सड़कों में बारिश ने तबाही मचाई है. इस कारण दिन भर सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा रैला, सैंज, न्यूली धाऊगी, फागला, कनौण से कुल्लू आने वाली निगम की बसों समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.