कुल्लूः जिला कुल्लू के पहाड़ी क्षेत्र रोहतांग दर्रें सहित लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे पर मंगलवार रात से ही भारी हिमपात हो रहा है. स्पीति के मुख्यालय काजा में भी बुधवार सुबह से ही हिमपात का दौर जारी है.
काजा में बुधवार दोपहर तक आधे फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है, जबकि केलांग में बुधवार को बादलों ने डेरा डाले रखा. कोकसर में भी मंगलवार रात से ही बर्फबारी हो रही है. यहां तैनात रेस्क्यू टीम के प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि कोकसर में बुधवार दोपहर तक छ्ह इंच बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है, जबकि रोहतांग दर्रे पर दो फीट ताजा हिमपात दर्ज किया गया है.
उधर, बुधवार सुबह से ही मनाली में भी बादलों के बरसने का दौर जारी है. इसके साथी ही कोठी, गुलाबा, सोलंगनाला में हल्का हिमपात दर्ज किया गया है. बहरहाल बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाने से घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने की पहल, मुफ्त में कर सकेंगे शॉर्ट टर्म कोर्स