ETV Bharat / city

कृषि अध्यदेशों से धन्नासेठ होंगे मालामाल, बढ़ेगी काली मार्किटः नवनीत सूद

कुल्लू किसान कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से पास किए कृषि अध्यदेशों का विरोध जताया है. किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत सूद ने कहा कि इन बिलों से बड़ी कंपनियों के पास किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा और इससे कालाबजारी भी बढ़ेगी.

Congress on Agricultural ordinances
Congress on Agricultural ordinances
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:13 PM IST

कुल्लूः हाल में केंद्र सरकार की ओर से पास किए कृषि अध्यदेशों से धन्नासेठ और एग्रीटेक कंपनियां मालामाल होंगी. साथ ही इन बिलों से काला बजारी बढ़ेगी. यही नहीं, बड़ी कंपनियों के पास किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा और चंद लोगों की कठपुतली बनकर किसानों को रहना होगा. ये बातें कुल्लू किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत सूद ने कही.

नवनीत सूद ने कहा कि पहला बिल फार्मर प्रड्यूस ट्रेड एंड कमर्स है जिससे किसानों को लेकर कोई नई बात नहीं कही गई है बल्कि जो वर्तमान में सुविधाएं मिल रही है उन्हीं का गुणगान किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरा बिल एसेंशियल कमोडिटीज एमेंडमेंट बिल है. यह बिल कलाबाजरी रोकने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसके संशोधन के बाद जो नए कानून लाए गए हैं, वे काला बाजारी को बढ़ावा देंगे.

वीडियो.

इससे किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी मंहगाई का दंश झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे धन्ना सेठ जितना चाहे अनाज का भंडारण कर सकते हैं जिससे मंहगाई अनियन्त्रित हो जाएगी. लाला लॉबी अपनी सुविधा व मार्किट के हिसाब से उत्पाद बेचेंगी.

उन्होंने कहा कि तीसरा बिल तो किसानों को कंपनियों के पास बंधुआ मजदूर ही बना देगा. यह बिल फार्मर एम्पोवेर्मेंट एन्ड प्रोटेक्शन एग्रीमेंट आफ प्राइज है. इसके तहत कंपनियां किसानों की जमीनें कॉन्ट्रेक्ट पर लेंगी और किसान से ही काम करवाएंगी. किसान को कंपनी के अनुसार ही खेती करनी पड़ेगी. इस तरह किसान कंपनी की कठपुतली बनकर रह जाएगा.

नवनीत सूद ने कहा कि इन बिलों से किसानों को कोई फायदा नहीं है और उल्टे इस्ट इंडिया कंपनी जैसा समय फिर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से चंद उद्योगपतियों की जेबें भरने के लिए देश के अन्नदाताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग यह सरकार पहले भी बिहार में कर चुकी है और वहां पर यह व्यवस्था औंधे मुंह गिरी है. अब वहां के किसान अपने उत्पाद बेचने के लिए पंजाब व हरियाणा का रुख करते हैं.

ये भी पढे़ं- मजदूर संगठन का सीटू के नेतृत्व में DC ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढे़ं- एनजीटी की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग ने खरीदी 20 पॉल्यूशन चेकिंग मशीन

कुल्लूः हाल में केंद्र सरकार की ओर से पास किए कृषि अध्यदेशों से धन्नासेठ और एग्रीटेक कंपनियां मालामाल होंगी. साथ ही इन बिलों से काला बजारी बढ़ेगी. यही नहीं, बड़ी कंपनियों के पास किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा और चंद लोगों की कठपुतली बनकर किसानों को रहना होगा. ये बातें कुल्लू किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत सूद ने कही.

नवनीत सूद ने कहा कि पहला बिल फार्मर प्रड्यूस ट्रेड एंड कमर्स है जिससे किसानों को लेकर कोई नई बात नहीं कही गई है बल्कि जो वर्तमान में सुविधाएं मिल रही है उन्हीं का गुणगान किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरा बिल एसेंशियल कमोडिटीज एमेंडमेंट बिल है. यह बिल कलाबाजरी रोकने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसके संशोधन के बाद जो नए कानून लाए गए हैं, वे काला बाजारी को बढ़ावा देंगे.

वीडियो.

इससे किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी मंहगाई का दंश झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे धन्ना सेठ जितना चाहे अनाज का भंडारण कर सकते हैं जिससे मंहगाई अनियन्त्रित हो जाएगी. लाला लॉबी अपनी सुविधा व मार्किट के हिसाब से उत्पाद बेचेंगी.

उन्होंने कहा कि तीसरा बिल तो किसानों को कंपनियों के पास बंधुआ मजदूर ही बना देगा. यह बिल फार्मर एम्पोवेर्मेंट एन्ड प्रोटेक्शन एग्रीमेंट आफ प्राइज है. इसके तहत कंपनियां किसानों की जमीनें कॉन्ट्रेक्ट पर लेंगी और किसान से ही काम करवाएंगी. किसान को कंपनी के अनुसार ही खेती करनी पड़ेगी. इस तरह किसान कंपनी की कठपुतली बनकर रह जाएगा.

नवनीत सूद ने कहा कि इन बिलों से किसानों को कोई फायदा नहीं है और उल्टे इस्ट इंडिया कंपनी जैसा समय फिर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से चंद उद्योगपतियों की जेबें भरने के लिए देश के अन्नदाताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग यह सरकार पहले भी बिहार में कर चुकी है और वहां पर यह व्यवस्था औंधे मुंह गिरी है. अब वहां के किसान अपने उत्पाद बेचने के लिए पंजाब व हरियाणा का रुख करते हैं.

ये भी पढे़ं- मजदूर संगठन का सीटू के नेतृत्व में DC ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढे़ं- एनजीटी की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग ने खरीदी 20 पॉल्यूशन चेकिंग मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.