कुल्लू: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में प्रदेश के अन्य भागों की भांति पंचायती राज संस्थानों के लिए विभिन्न तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में जिला की 81 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 17 जनवरी 2021 को किया जाएगा. इनमें विकास खण्ड कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 व निरमण्ड की 11 पंचायतें शामिल हैं.
दूसरे चरण में 19 जनवरी 2021 को वोटिंग
इसी प्रकार, 19 जनवरी 2021 को दूसरे चरण में जिला की 78 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग होगी. इनमें विकास खंड कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 17, आनी की 12 व निरमण्ड की 10 पंचायतें शामिल हैं. तीसरे चरण के लिए वोटिंग 21 जनवरी, 2021 को होगी और इस दिन जिला की 76 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इनमें विकास खंड कुल्लू की 24, बंजार की 13, नग्गर की 16, आनी की 12 व निरमण्ड की 11 पंचायतें शामिल हैं.
जिला में कुल 235 ग्राम पंचायतें व 1387 वार्ड
जिला में कुल 235 ग्राम पंचायतें व 1387 वार्ड हैं. डीसी ने कहा कि जिला की चार ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होगा. इनमें विकास खंड आनी की नम्होग और जाबन व विकास खंड नग्गर की सोयल व करजां ग्राम पंचायत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: नाहन में चंद ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बीजेपी ने साढ़े 4 करोड़ की राशि का किया दुरुपयोग: कांग्रेस