कुल्लू: जिले की पुलिस जहां तत्परता से साइबर क्राइम रोकने में अहम भूमिका निभा रही है. तो वहीं, साइबर सेल को अपना भवन मिलने के बाद लंबित पड़े मामले जल्द से जल्द सुलझाए जा सकेंगे. साइबर सेल लगातार फ्रॉड करने वालों पर कार्रवाई की रही है. आरोपियों को गिफ्तार करने कर उनसे राशि को भी बरामद कर रही है.
कई राज्यों से गिरफ्तार किए गए फ्रॉड करने वाले
कुल्लू पुलिस की साइबर सैल ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक कई साइबर फ्रॉड के अपराधों में उत्कृष्ट जांच करके 40 से ज्यादा फ्रॉडस्टर्स को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं बल्कि 50 लाख रुपए से ज्यादा की फ्रॉड की राशि को रिकवर करके शिकायतकर्ताओं को वापस करवाया गया.
साइबर सेल आरोपियों को पकड़ने में निभा रही अहम भूमिका
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि साइबर सेल ने जिला में हुए अति संवेदनशील मर्डर, किडनैपिंग, चोरी सैंधमारी, धोखाधड़ी आदि के मामलों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सेल ने ड्रग्स के मामलों खासकर हेरोइन स्मगलिंग के मामलों में 22 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया. इनमें से एक व्यक्ति से 6 किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद की.
ऑनलाइन फ्रॉड की जांच के लिए बनाई गई थी दो टीमें
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि साइबर सेल के पर्यवेक्षण में ऑनलाइन फ्रॉड के केसों की जांच के लिए वर्ष 2019 और 2020 में दो एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई गई. जिन्होंने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में 21 साइबर अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार किया.
प्रलोभन से बचने की अपील
उन्होंने बताया कि उनसे फ्रॉड की राशि के साथ-साथ फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले कई सारे आर्टिकल्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, हार्ड ड्राइव्स, पेन ड्राइव्स, फेक आईडी कार्ड्स, फेक बैंक अकाउंट पासबुक्स व चेक बुक्स इत्यादि भी रिकवर की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें और अगर किसी ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर सेल से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: बंजार घाटी में 1 किलो 312 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला