ETV Bharat / city

कुल्लू कांग्रेस प्रभारी रामलाल ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अंदरूनी कलह पर जताई नाराजगी - कुल्लू कांग्रेस मीटिंग न्यूज

14 जिला परिषद वार्ड में जहां कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, एक जिला परिषद वार्ड में कांग्रेस पार्टी के बीच कलह होने के भी आसार बने हुए हैं. जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ संकेत दिए हैं, हालांकि जिला परिषद के किस वार्ड में घमासान होगा.

Kullu Congress incharge Ramlal Thakur held a press conference
रामलाल ठाकुर ने पत्रकार वार्ता की आयोजित
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 12:03 PM IST

कुल्लू : जिला कुल्लू के 14 जिला परिषद वार्ड में जहां कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, एक जिला परिषद वार्ड में कांग्रेस पार्टी के बीच कलह होने के भी आसार बने हुए हैं. जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ संकेत दिए हैं, हालांकि जिला परिषद के किस वार्ड में घमासान होगा. इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.

कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ने जाहिर की नाराजगी

कुल्लू कांग्रेस की ओर से जिला परिषद वार्ड में उतारे गए प्रत्याशियों को ब्लॉक व जिला स्तर की बैठक के बाद फाइनल किया गया है. वहीं, इसके लिए पहले से ही प्रदेश कांग्रेस ने नियुक्त सचिवों के द्वारा भी ब्लॉक स्तर पर बैठक की गई थी, लेकिन एक जिला परिषद वार्ड में पार्टी समर्थित उम्मीदवार के अलावा एक और नेता के आने की चर्चा भी जोरों पर है. कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने भी कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

वीडियो रिपोर्ट.

फाइनल किए गए नाम सही नहीं

उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने जब सभी वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं तो ऐसे में बदलाव करने की कोई संभावना नहीं है. उनसे भी एक वार्ड के प्रत्याशी के चयन को लेकर कुछ लोग मिले थे और उन्होंने अवगत करवाया कि जो जिला कांग्रेस कमेटी ने जो नाम फाइनल किए है वह सही नहीं है.

जमीनी स्तर पर काम करने वालों को मिले सम्मान

ठाकुर रामलाल ने कहा कि इस तरह से शिमला के मॉल रोड पर घूम कर टिकट मांगना गलत बात है और जमीनी स्तर पर काम कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस तरह के फैसले से काफी आहत होते हैं. ऐसे में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ही सम्मान मिलना चाहिए.

गौर रहे कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला परिषद के 14 वार्डों में प्रत्याशियों को फाइनल कर दिया गया है, लेकिन ठाकुर रामलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद के एक वार्ड में होने वाली कलह के बारे में भी अपनी शंका जाहिर की है. इससे पता चलता है कि आने वाले जिला परिषद के चुनावों में कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

कुल्लू : जिला कुल्लू के 14 जिला परिषद वार्ड में जहां कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, एक जिला परिषद वार्ड में कांग्रेस पार्टी के बीच कलह होने के भी आसार बने हुए हैं. जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ संकेत दिए हैं, हालांकि जिला परिषद के किस वार्ड में घमासान होगा. इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.

कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ने जाहिर की नाराजगी

कुल्लू कांग्रेस की ओर से जिला परिषद वार्ड में उतारे गए प्रत्याशियों को ब्लॉक व जिला स्तर की बैठक के बाद फाइनल किया गया है. वहीं, इसके लिए पहले से ही प्रदेश कांग्रेस ने नियुक्त सचिवों के द्वारा भी ब्लॉक स्तर पर बैठक की गई थी, लेकिन एक जिला परिषद वार्ड में पार्टी समर्थित उम्मीदवार के अलावा एक और नेता के आने की चर्चा भी जोरों पर है. कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने भी कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

वीडियो रिपोर्ट.

फाइनल किए गए नाम सही नहीं

उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने जब सभी वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं तो ऐसे में बदलाव करने की कोई संभावना नहीं है. उनसे भी एक वार्ड के प्रत्याशी के चयन को लेकर कुछ लोग मिले थे और उन्होंने अवगत करवाया कि जो जिला कांग्रेस कमेटी ने जो नाम फाइनल किए है वह सही नहीं है.

जमीनी स्तर पर काम करने वालों को मिले सम्मान

ठाकुर रामलाल ने कहा कि इस तरह से शिमला के मॉल रोड पर घूम कर टिकट मांगना गलत बात है और जमीनी स्तर पर काम कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस तरह के फैसले से काफी आहत होते हैं. ऐसे में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ही सम्मान मिलना चाहिए.

गौर रहे कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला परिषद के 14 वार्डों में प्रत्याशियों को फाइनल कर दिया गया है, लेकिन ठाकुर रामलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद के एक वार्ड में होने वाली कलह के बारे में भी अपनी शंका जाहिर की है. इससे पता चलता है कि आने वाले जिला परिषद के चुनावों में कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.