कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती शनिवार को कुल्लू के अटल सदन में मनाई गई. इस दौरान कुल्लू जिले के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित (tribute to former pm atal bihari) की और हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान को भी याद किया.
जिला मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक सादे समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने की. इस दौरान सदन के प्रांगण में लगी हुई स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण को याद करते हुए भीमसेन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया और वे हिमाचल का अपना दूसरा (atal bihari vajpayee himachal connection) घर मानते थे.
हिमाचल के विकास में भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी और आज उनके प्रयासों से बनाई गई अटल टनल देश दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जहां एक कुशल राजनीतिज्ञ थे तो वहीं वे कवि हृदय भी थे. उनकी कविताएंं हास्य से लेकर कटाक्ष और प्रेरणा से भरपूर होती थीं. हिमाचल से उनके लगाव की गवाही उनकी कविताएं भी देती हैं और उनकी कई कविताओं में हिमाचल का जिक्र होता था.