किन्नौर: पुलिस मैदान रिकांगपिओ में हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या 24 जून की रात अपनी प्रस्तुति दे रहे किन्नौर के लोक गायक केदार नेगी (Folk Singer Kedar Negi) से पुलिस कर्मचारी द्वारा कार्यक्रम के मध्य जाकर माइक छीनने के मामले के विरोध में जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया और किन्नौर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने इस रैली के दौरान उक्त पुलिसकर्मी द्वारा सार्वजनिक माफी न मांगने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर अंगुली उठाई और इसे पूरी तरह राजनीतिक रंग देते हुए इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ तक करार देने से पीछे नहीं हटे व भाजपा पर किन्नौर की संस्कृति खत्म करने का आरोप तक लगाया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं के दबाव के चलते केदार नेगी के हाथ से पुलिस कर्मी ने माइक छीना है. जिससे जिला किन्नौर की संस्कृति को गहरा धक्का भी लगा है और आज किन्नौर का हर वर्ग ऐसी घटना से आहत हुआ है, क्योंकि केदार नेगी किन्नौर के सबसे बेहतरीन व पुराने लोक गायक हैं. जिन्होंने किन्नौर के हर संगठन, देव समाज के उत्कृष्ट कार्यों पर गीत गाए हैं और जिला के पारम्परिक लोक गीतों को अपनी आवाज दी है.
किन्नौर कांग्रेस कमेटी (Kinnaur Congress Committee) के अध्यक्ष उमेश नेगी बताया कि यदि प्रशासन उक्त मामले को जल्द सुलझाने का काम नहीं करती है तो किन्नौर कांग्रेस इस मुद्दे को ब्लॉक से लेकर गांव स्तर तक भीड़ जुटा कर रैली निकालेंगी. वहीं, उमेश नेगी ने इस घटना के पीछे भाजपा नेता का हाथ बताया और पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते वह पुलिस कर्मी केदार नेगी से माफी मांगें जिन्होंने केदार नेगी के हाथ से 24 जून की रात को जबरन माइक को हाथ से छीना था, अन्यथा जिला किन्नौर के अंदर लोगों के रोष को रोकना मुश्किल साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Dhanotu-Baggi Road in Mandi: सड़कों पर उतरी नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग की खस्ता हालत की लड़ाई
ये भी पढे़ं- बिलासपुर दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, मां श्री नैना देवी के दरबार में लगाई हाजिरी