लोहरदगा/ लाहौल स्पीति: झारखंड के लोहरदगा में हिमाचल पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मालिक को धोखा देकर रुपए लेकर फरार हो गया था. आरोपी अपने गांव में छिपा (Himachal Police caught the accused in Jharkhand) हुआ था. पुलिस ने उसके कब्जे से रुपया भी बरामद किया है.
2 लाख लेकर हुआ था फरार: लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव का रहने वाला सुकरा उरांव का पुत्र उमेश उरांव हिमाचल प्रदेश के केलांग थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में काम करता था. जहां वो अपने वृद्ध मालिक को धोखा देकर उसके 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पता चला कि नौकर ही पैसे लेकर फरार हो गया है.
केलांग पुलिस ने गिरफ्तार किया: मामला सामने आने के बाद केलांग पुलिस उसके पीछे पड़ गई. ढूंढते-ढूंढते पुलिस उसके गांव लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के ददरी में पहुंची. जहां से आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया (Himachal police arrested criminal). उसके पास से एक लाख 83 हजार रुपये बरामद भी किया गया.
आरोपी को गिरफ्तार करने में सेन्हा थाना पुलिस ने भी केलांग पुलिस (Keylong police caught accused in Jharkhand) का सहयोग किया. दोनों थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. केलांग थाना पुलिस आरोपी को अपने साथ केलांग लेकर निकल गई. जहां लाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बुजुर्ग मालिक के साथ की गई धोखाधड़ी की चर्चा केलांग में थी. वहीं, आरोपी को पकड़ने के बाद उसके गांव में भी लोगों ने इसकी निंदा की है.