ETV Bharat / city

कुल्लू में सेब व अनार के बॉक्स लेकर चालक फरार, मामला दर्ज

जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी में सेब व अनार के 133 बॉक्स लेकर एक जीप चालक फरार हो गया. मामला 12 सितंबर का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी (Jeep Driver absconding with boxes of apples) है.

Jeep Driver absconding with boxes of apples and pomegranates in kullu
कुल्लू में सेब व अनार के बॉक्स लेकर चालक फरार.
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:40 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी में सेब व अनार के 133 बॉक्स लेकर एक जीप चालक फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (Driver absconding with boxes of pomegranates) है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर सब्जी मंडी में रजत फ्रूट कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. रजत निवासी गांव व डाकघर जिया तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह भुंतर सब्जी मंडी में रजत फ्रूट कंपनी के नाम से आढ़त का काम करता है.

उन्होंने बताया कि यहां से वह बाहरी राज्यों की अलग-अलग मंडियों में सेब व अनार गाड़ी में आढ़तियों को भेजता है. 12 सितंबर को भी पंजाब से आई एक गाड़ी पीबी 02-बीयू-9643 महिंद्रा बोलेरो पिकअप जीप में बरनाला सब्जी मंडी ले जाने के लिए अनार व सेब की कुल 133 क्रेट लोड की थी और जीप में कुल दो व्यक्ति थे. जीप के चालक ने अपना नाम गुरदीत सिंह बताया था जो पंजाब के रहने वाले (Driver absconding with boxes of apples in kullu) हैं.

चालक ने अपना आधार कार्ड व गाड़ी की आरसी की छायाप्रति भी दी है. इसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसका नाम उसे मालूम नहीं है. 13 सितंबर को जब बरनाला में अपने आढ़ती से पता किया तो उसने बताया कि उपरोक्त गाड़ी अभी तक बरनाला सब्जी मंडी नहीं पहुंची है. इसके बाद जीप चालक से संपर्क किया तो उसका नंबर बंद आ रहा (Jeep Driver absconding with boxes of apples) है.

उन्होंने बताया कि जीप चालक व उसका साथी सेब व अनार की 133 क्रेट लेकर फरार हो गया है. सेब व अनार की कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये है. मामले की पुष्टि पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की (fruits jeep missing in kullu ) है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चालक को तलाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी में सेब व अनार के 133 बॉक्स लेकर एक जीप चालक फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (Driver absconding with boxes of pomegranates) है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर सब्जी मंडी में रजत फ्रूट कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. रजत निवासी गांव व डाकघर जिया तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह भुंतर सब्जी मंडी में रजत फ्रूट कंपनी के नाम से आढ़त का काम करता है.

उन्होंने बताया कि यहां से वह बाहरी राज्यों की अलग-अलग मंडियों में सेब व अनार गाड़ी में आढ़तियों को भेजता है. 12 सितंबर को भी पंजाब से आई एक गाड़ी पीबी 02-बीयू-9643 महिंद्रा बोलेरो पिकअप जीप में बरनाला सब्जी मंडी ले जाने के लिए अनार व सेब की कुल 133 क्रेट लोड की थी और जीप में कुल दो व्यक्ति थे. जीप के चालक ने अपना नाम गुरदीत सिंह बताया था जो पंजाब के रहने वाले (Driver absconding with boxes of apples in kullu) हैं.

चालक ने अपना आधार कार्ड व गाड़ी की आरसी की छायाप्रति भी दी है. इसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसका नाम उसे मालूम नहीं है. 13 सितंबर को जब बरनाला में अपने आढ़ती से पता किया तो उसने बताया कि उपरोक्त गाड़ी अभी तक बरनाला सब्जी मंडी नहीं पहुंची है. इसके बाद जीप चालक से संपर्क किया तो उसका नंबर बंद आ रहा (Jeep Driver absconding with boxes of apples) है.

उन्होंने बताया कि जीप चालक व उसका साथी सेब व अनार की 133 क्रेट लेकर फरार हो गया है. सेब व अनार की कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये है. मामले की पुष्टि पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की (fruits jeep missing in kullu ) है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चालक को तलाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.