कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के तांदी में आईटीबीपी के जवान पर स्थानीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए सभा आयोजित की. वहीं, इस मामले की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम केलांग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल से की है. ग्रामीणों ने सरकार से यह भी मांग रखी कि आईटीबीपी के बेस कैंप को कहीं और स्थानांतरित किया जाए.
गौर रहे कि बीते दिनों तांदी की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गुरुवार को आईटीबीपी का जवान उनके घर दूध लेने के लिए आया था. आरोप है कि जब उसने घर पर महिला को अकेला देखा तो उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. ऐसे में महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और इस घटना के बारे में अपने परिजनों को भी सूचना दी.
सूचना मिलते ही परिजनों ने जवान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पंचायत के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर आया था. इस मामले पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाया जाएगा.