कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में यातायात नियम तोड़े तो तुरंत चालान कट जाएगा. शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू हो गया है. कुल्लू के बाद अब शहर में दूसरा आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) शुरू किया गया है.
शहर में लगे सभी कैमरे एचडी (हाई डेफिनेशन) हैं और इनकी रेंज 300 मीटर तक है. किसी भी एंगल से ये तस्वीरें कैद कर सकते हैं. जिला पुलिस ने कुल्लू शहर के बाद अब मनाली में भी मिशन जीरो के तहत शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने व यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए इस सिस्टम की शुरुआत की है.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने रविवार को वर्चुअल इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सभी यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें. युवाओं से आग्रह किया कि अनमोल जीवन को यूं ही दुर्घटना में न गंवाएं और ओवरस्पीड न चलें और बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं. ट्रिपल राइडिग न करें और हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें.
वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा मनाली शहर के मुख्य चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक चालान ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) सीसीटीवी कैमरे द्वारा किया जाएगा. कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को देख चालक द्वारा तोड़े गए नियम को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो दिन, तारीख व समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को जाएगी. जहां से चालान बनकर चालक के पते पर भेजा जाएगा. चालक मनाली पुलिस थाना, ट्रैफिक कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चालान का भुगतान कर सकते हैं. सात दिन के अंदर भुगतान न करने पर चालान न्यायालय में भेज दिया जाएगा.
क्या है एएनपीआर की सुविधा
ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरों से शहर में कोई भी अपराध कर भाग रहा है या कोई वीवीआईपी शहर में आए हैं तो उनकी लोकेशन का पता चल पाएगा. सीसीटीवी के सर्वर में केवल गाड़ी का नंबर डालना होगा. नंबर डालते ही कैमरा उक्त नंबर के वाहन की तलाश शुरू कर देगा और जैसे ही उक्त नंबर का वाहन कैमरे की जद में आएगा, इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जाएगी. कंट्रोल रूम पर लगी स्क्रीन पर वह गाड़ी दिखने लगेगी. गाड़ी के दिखते ही लोकेशन का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
ये भी पढ़ें- रोहतांग और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली प्रशासन ने लाहौल न जाने की दी सलाह