कुल्लू: हिमाचल कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आरोप लगाया है कि सूबे के चारों सांसद अपनी निधि को भाजपा के इशारे पार बाटा है. सांसदों का पूरा कार्यकाल जनता के प्रति उदासीन रहा है. जिससे लोगों को कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है.
प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि सांसदों ने भाजपाइयों के इशारे पर बजट की बंदरबांट किया है. जिला कुल्लू में बड़ी-बड़ी योजनाएं चल रही हैं लेकिन सांसद जनता को रोजगार देने में असफल रहे हैं. आज अगर वस्तु स्थिति की बात करें तो स्थानीय लोग किसी भी योजना में कार्य नहीं कर रहे हैं और युवा बेरोजगार होकर धक्के खा रहे हैं.
इंदु पटियाल ने कहा कि क्षेत्र के सांसद का फर्ज नहीं बनता था कि वह स्थानीय लोगों की मांगों को परियोजना प्रबंधन व केंद्र सरकार के समक्ष रखें. ताकि परियोजना के लिए अपना सब कुछ गंवा देने वाले गरीब लोगों को स्थाई रोजगार मिल सके. अब आने वाले समय में जनता इन सांसदों को जवाब देगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में गरीब लोगों व उनके हितों की बातों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए योजनाओं को लाएगी. ताकि देश भर के गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का उचित लाभ मिल सके.