ETV Bharat / city

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग

लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

Asian Alpine Championship
एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:12 PM IST

कुल्लू: लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले चारों खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल है और वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लेबनान में करेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

इस बार हिमाचल के चार खिलाड़ी मनाली निवासी संध्या, तनुजा, अभिषेक व निखिल सहित जम्मू कश्मीर के बसीम भट्ट व आयान तारिक लेबनान में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे. दिल्ली में ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी देकर रवाना किया. टीम के साथ हिमाचल प्रदेश शीतकालीन संघ के उपाध्यक्ष जगदीश लाल भारतीय टीम के मैनेजर के रुप में, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष ठाकुर व शांति देवी टीम कोच के रुप मे भाग लेने टीम के साथ लेबनान रवाना होंगे.

शीतकालीन खेलों में मनाली के खिलाड़ी दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस बार मनाली के चार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का मौका मिला है. प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Winter Games Association) को हिमाचल सरकार से मान्यता मिल गई है. शीतकालीन खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे.

स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सेक्रेटरी जनरल रुप चंद नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने के बेहतर प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि देश के होनहार शीतकालीन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर ओलंपिक के लिए तैयार करेगा.

उन्होंने कहा कि 24 व 25 फरवरी को लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम आज दिल्ली से लेबनान के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में भारत, जापान, कोरिया, चीन, पाकिस्तान, किरकिस्तान, मंगोलिया, कजाकिस्तान, थाईलैंड, सिंगापुर के दो सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

कुल्लू: लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले चारों खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल है और वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लेबनान में करेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

इस बार हिमाचल के चार खिलाड़ी मनाली निवासी संध्या, तनुजा, अभिषेक व निखिल सहित जम्मू कश्मीर के बसीम भट्ट व आयान तारिक लेबनान में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे. दिल्ली में ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी देकर रवाना किया. टीम के साथ हिमाचल प्रदेश शीतकालीन संघ के उपाध्यक्ष जगदीश लाल भारतीय टीम के मैनेजर के रुप में, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष ठाकुर व शांति देवी टीम कोच के रुप मे भाग लेने टीम के साथ लेबनान रवाना होंगे.

शीतकालीन खेलों में मनाली के खिलाड़ी दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस बार मनाली के चार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का मौका मिला है. प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Winter Games Association) को हिमाचल सरकार से मान्यता मिल गई है. शीतकालीन खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे.

स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सेक्रेटरी जनरल रुप चंद नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने के बेहतर प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि देश के होनहार शीतकालीन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर ओलंपिक के लिए तैयार करेगा.

उन्होंने कहा कि 24 व 25 फरवरी को लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम आज दिल्ली से लेबनान के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में भारत, जापान, कोरिया, चीन, पाकिस्तान, किरकिस्तान, मंगोलिया, कजाकिस्तान, थाईलैंड, सिंगापुर के दो सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.