लाहौल स्पीति: जिला की स्पीति घाटी के मुख्यालय काज़ा में बच्चों के लिए आइस हॉकी का प्रशिक्षण शिविर (Ice hockey training camp in kaza) शुरू हो गया है. 24 दिसंबर तक यह शिविर चलेगा. इस बार शिविर में 395 बच्चों का पंजीकरण हुआ है जो की पिछले वर्ष की तुलना काफी अधिक है. शिविर को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें बिगनर, बेसिक और एडवांस श्रेणी शामिल है.
शिविर में अलग अलग समूह में बच्चों को रखा गया है और आइस हॉकी की बारिकियों को राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल सीखा रहे हैं. इस शिविर के सपंन्न होते ही राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप 25 दिसंबर से शुरू (National Women's Ice Hockey Championship 2022) होने जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022, 16 जनवरी को होना प्रस्तावित है.
युवा एवं खेल सेवाएं विभाग काजा के इंजार्च सकालजंग दोरजे ने बताया कि पहली बार लाहौल स्पीति में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. स्पिति के बच्चों का भारी तादाद में पंजीकरण करवाना इस बात का संकेत दे रहा है कि स्पीति में आइस हॉकी के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ रही है और भविष्य में यहां से कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं.
सकालजंग दोरजे ने बताया कि 25 दिसंबर से शुरू होने वाले नेशनल डेवलपमेंट कैंप में 80 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. संभावित 16 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच से सात टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है. हर टीम में 22 खिलाड़ी होंगे. इसके साथ ही 10 ऑफिशयल भी रहेंगे. प्रतियोगिता में रोजाना दो से तीन मैच होंगे. कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, हिमाचल व अन्य के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में हिम आंचल पेंशनर संघ ने मनाया राष्ट्रीय पेंशन दिवस, सरकार से की ये मांग