ETV Bharat / city

CM के गृह जिले की नर्वदा की हार्ट सर्जरी करवाएगी सरकार, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मिलेगा 3.75 लाख - कार्डियोलोजी विभाग

मुख्यमंत्री के गृह जिला व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी की हार्ट सर्जरी का खर्चा सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीन लाख 75 हजार की राशि मरीज को दी जाएगी.

hp overnment will provide rupees for heart surgery to narvada
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 1:15 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी की हार्ट सर्जरी का खर्चा सरकार उठाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीन लाख 75 हजार की राशि हार्ट सर्जरी के लिए उपलब्ध कराई जा रही है.

महिला की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ने के चलते उसे फौरी इलाज की जरूरत थी, लेकिन नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह इतना खर्च उठाने में असमर्थ है. वहीं, अब मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से धन उपलब्ध कराए जाने की जानकारी मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली है.

hp overnment will provide rupees for heart surgery to narvada
सेंशन ऑर्डर कॉपी

स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जरूरतमंद महिला की हार्ट सर्जरी के लिए धन की व्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारा कराई गई है. उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की मदद के लिए प्रगति महिला मण्डल ने 15 हजार का चेक सौंपा है.

hp overnment will provide rupees for heart surgery to narvada
मुख्यमंत्री राहत कोष कार्ड

बता दें कि आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा जांच करने के बाद नर्वदा के इलाज के लिए तीन लाख 75 हजार रुपये का एस्टिमेट तैयार करके पैसे का इंतजाम करने को कहा गया था. हालांकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी था, लेकिन आईजीएमसी प्रबंधन के अनुसार हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नहीं मिल सकता है.

मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी की हार्ट सर्जरी का खर्चा सरकार उठाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीन लाख 75 हजार की राशि हार्ट सर्जरी के लिए उपलब्ध कराई जा रही है.

महिला की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ने के चलते उसे फौरी इलाज की जरूरत थी, लेकिन नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह इतना खर्च उठाने में असमर्थ है. वहीं, अब मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से धन उपलब्ध कराए जाने की जानकारी मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली है.

hp overnment will provide rupees for heart surgery to narvada
सेंशन ऑर्डर कॉपी

स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जरूरतमंद महिला की हार्ट सर्जरी के लिए धन की व्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारा कराई गई है. उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की मदद के लिए प्रगति महिला मण्डल ने 15 हजार का चेक सौंपा है.

hp overnment will provide rupees for heart surgery to narvada
मुख्यमंत्री राहत कोष कार्ड

बता दें कि आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा जांच करने के बाद नर्वदा के इलाज के लिए तीन लाख 75 हजार रुपये का एस्टिमेट तैयार करके पैसे का इंतजाम करने को कहा गया था. हालांकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी था, लेकिन आईजीएमसी प्रबंधन के अनुसार हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नहीं मिल सकता है.

Intro:मंडी : मुख्यमंत्री के गृह जिला व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी की हार्ट सर्जरी का खर्चा सरकार उठाएगी। अब मुख्यमंत्री चिकित्सा
राहत कोष से तीन लाख 75 हजार की राशि हार्ट सर्जरी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है।
Body:नर्वदा पत्नी लाभ सिंह निवासी देरडू (कपाही) का परिवार बिन पैसे नर्वदा के हार्ट की सर्जरी नही करवा पा
रहा था। यह मामला सावर्जनिक होने व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के ध्यान में लाए जाने पर गरीब परिवार की मदद को सामाजिक संस्थाओ ने मदद
की पहल की है। वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने यह मामला मुख्यमंत्री से उठाया। जिस पर अब एक्शन हुआ है। गौरतलब है कि सरकारी संस्थान आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलोजी विभाग द्वारा जांच उपरांत नर्वदा के ईलाज के लिए तीन लाख 75 हजार रूपए का एस्टिमेट तैयार कर पैसे का इंतजाम करने को कहा था । हालांकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी था। लेकिन आईजीएमसी अनुसार इसके अंतर्गत हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नहीं मिल सकता। वही नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह इतना खर्च करने में असमर्थ थे। महिला की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ने के चलते इसे फौरी ईलाज की जरूरत थी अब मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से धन उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली है। स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जरूरतमन्द महिला की हार्ट सर्जरी के लिए धन की व्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारा करवा दी गई है।
Conclusion:--
प्रगति महिला मण्डल ने दी 15 हजार की सहायता
प्रगति महिला मण्डल लोअर देरडू (कपाही) ने नर्वदा देवी के ईलाज के लिए उनके पति को 15 हजार का चेक सौंपा है। ग़ौर है कि गत रोज भी असहाय सेवा समिति द्वारा 10 हजार की सहायता उपलब्ध करवाई गई थी।
---
आप भी करे सहयोग
नर्मदा देवी की सहायता के लिए दि हिमाचल प्रदेश कोपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक ब्राँच सुंदरनगर के खाता संख्या 32510113944 आईएफएससी कोड एचपीएससी0000325 के माध्यम से सहायता राशि भेज सकते है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.