कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के तहत बरशैणी के कालगा गांव में मंगलवार तड़के तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. आगजनी की इस घटना में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है.
तीन मंजिला मकान में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार अल सुबह चार बजे बरशैणी पंचायत के तहत आने वाले कालगा गांव में 10 कमरों वाले तीन मंजिला स्लेट पोश मकान में आग लग गई. देखते ही देखते देस राज, पुत्र खेख राम का मकान राख का ढेर बन गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इस मकान में एक होम स्टे भी चल रहा था और मकान मालिक भी यहीं रह रहा था.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की पुष्टि
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की इस घटना 50 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: यहां माइनस 20 डिग्री में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं