ETV Bharat / city

Himachal Weather: मनाली-लेह सड़क मार्ग पर तांगलांग ला दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी - hp news hindi

मनाली-लेह सड़क मार्ग पर तांगलांग ला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी (snowfall in Manali Leh highway) हुई है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है.

snowfall in Manali Leh highway
तांगलांग ला दर्रे में बर्फबारी
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:23 PM IST

मनाली: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बारिश से घाटी में अब सुबह व शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है. तो वहीं, ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी हो गया है. मनाली-लेह सड़क मार्ग के तांगलांग ला दर्रे पर भी इस साल के सीजन की पहली (snowfall in Tanglang la mountain pass) बर्फबारी हुई है. यह पूरा दर्रा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. लेह से वापस मनाली आ रहे टैक्सी चालकों व पर्यटकों ने इस दर्रे में हुई बर्फबारी को (snowfall in Manali Leh highway) अपने कैमरों में कैद किया. इस दौरान पर्यटकों ने भी बर्फबारी का मजा लिया.

सितंबर माह की शुरूआत में ही लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का (Snowfall In Lahaul) सिलसिला अब शुरू हो गया है. तो वहीं, आने वाले समय में मनाली-लेह सड़क मार्ग के विभिन्न दर्रों पर भी बर्फ गिर सकती है. तांगलांग ला दर्रा 17 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है. लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम खराब होता है और बर्फबारी अधिक होती है तो मनाली-लेह बस सेवा एक बार फिर से बंद कर दी जाएगी.

वीडियो

मनाली आ रहे टैक्सी चालक संजू बाबा, हरीश कुमार ने बताया कि जब वे तांगलांग ला दर्रे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा दर्रा सफेद चादर से ढक गया है. ऐसे में आने वाले समय में भी अगर बर्फबारी होती है तो मनाली-लेह सड़क मार्ग जल्दी ही बंद भी हो सकता है. दर्रे पर गिरी बर्फ देखकर सैलानी भी काफी खुश हुए और उन्होंने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: बारिश को लेकर हिमाचल में आज येलो अलर्ट, इन जिलों में बरतें सावधानी

मनाली: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बारिश से घाटी में अब सुबह व शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है. तो वहीं, ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी हो गया है. मनाली-लेह सड़क मार्ग के तांगलांग ला दर्रे पर भी इस साल के सीजन की पहली (snowfall in Tanglang la mountain pass) बर्फबारी हुई है. यह पूरा दर्रा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. लेह से वापस मनाली आ रहे टैक्सी चालकों व पर्यटकों ने इस दर्रे में हुई बर्फबारी को (snowfall in Manali Leh highway) अपने कैमरों में कैद किया. इस दौरान पर्यटकों ने भी बर्फबारी का मजा लिया.

सितंबर माह की शुरूआत में ही लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का (Snowfall In Lahaul) सिलसिला अब शुरू हो गया है. तो वहीं, आने वाले समय में मनाली-लेह सड़क मार्ग के विभिन्न दर्रों पर भी बर्फ गिर सकती है. तांगलांग ला दर्रा 17 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है. लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम खराब होता है और बर्फबारी अधिक होती है तो मनाली-लेह बस सेवा एक बार फिर से बंद कर दी जाएगी.

वीडियो

मनाली आ रहे टैक्सी चालक संजू बाबा, हरीश कुमार ने बताया कि जब वे तांगलांग ला दर्रे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा दर्रा सफेद चादर से ढक गया है. ऐसे में आने वाले समय में भी अगर बर्फबारी होती है तो मनाली-लेह सड़क मार्ग जल्दी ही बंद भी हो सकता है. दर्रे पर गिरी बर्फ देखकर सैलानी भी काफी खुश हुए और उन्होंने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: बारिश को लेकर हिमाचल में आज येलो अलर्ट, इन जिलों में बरतें सावधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.