कुल्लू: जिले के ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ-साथ पतलीकुहल में भी हिमपात हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने (Snowfall and rain in Kullu) एडवाइजरी जारी की है. सैलानियों को नेहरुकुंड से आगे नहीं भेजा जा रहा है. वहीं, सोलंगनाला, धुंधी, अटल टनल और कोठी में भी भी बर्फबारी का दौर जारी है.
उपमंडल बंजार का जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. हालांकि, बीते दिन सोझा तक छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई थी, लेकिन फिर से हो रही बर्फबारी के चलते यहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बुधवार रात से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. इसके अलावा कई सड़क मार्ग बंद है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतें.
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे ऊंचाई वाले या बर्फबारी वाले क्षेत्रों में (Snowfall and rain in Kullu) निजी वाहनों को लेकर न जाएं और साथ ही ट्रैकिंग रूटों पर भी जाने की कोशिश न करें. उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से भी अपील की है कि वे पर्यटकों को गुमराह न करें और उन्हें संभावित खतरों से अवगत करवाएं.
आशुतोष गर्ग का कहना है कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में और जहां सड़कों पर कोहरा जमा है, वहां पर वाहन न चलाएं, क्योंकि सड़कों पर फिसलन होने के कारण हादसा होने की आशंका ज्यादा रहती है. साथ ही, उपायुक्त ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से किसी भी आपात स्थिति में टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने की अपील की है ताकि आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्ति की तुरंत मदद की जा सके. उपायुक्त ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को हर समय सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला